×

Sister's Day: आज सिस्टर्स डे पर बहन को भेजें ये खास संदेश, हर याद होगी ताजा

Happy Sisters Day 2024: हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को नेशनल सिस्टर्स डे मनाया जाता है। इस खास दिन अपनी बहन को प्यार भरे संदेश से विश करें।

Network
Newstrack Network
Published on: 4 Aug 2024 11:19 AM IST
Sisters Day: आज सिस्टर्स डे पर बहन को भेजें ये खास संदेश, हर याद होगी ताजा
X

Sister's Day (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

National Sisters Day 2024: बहनों संग रिश्ता बेहद खास होता है। ये वो होती हैं, जिनके साथ रहने से हर एक पल बेहतर हो जाता है। भले ही रोजाना कितनी भी लड़ाइयां और तकरार क्यों न हो जाए, लेकिन वक्त पड़ने पर आपके ऊपर एक आंच भी नहीं देतीं। या यूं कहे जिंदगी भर के लिए बहनें आपकी सबसे अच्छी दोस्त होती हैं। जिनसे रूठना, मनाना भी पूरी जिंदगी चलता रहता है और इस बॉन्ड को सेलिब्रेट करने और सम्मान देने के लिए के लिए हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को नेशनल सिस्टर्स डे (National Sisters Day) मनाया जाता है। इस साल यह खास दिन 4 अगस्त को मनाया जा रहा है।

बहन को भेजें ये मैसेज (Sister's Day Ke Messages)

बहन को इस खास दिन पर आप प्यार भरे मैसेज (Messages), शायरी (Shayari) और Quotes भेजकर हैप्पी सिस्टर्स डे (Happy Sisters Day) विश कर सकते हैं। इन संदेशों को पढ़कर उन्हें आपके पास बिताए हर पलों की याद ताजा हो जाएंगी।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

मेरी प्यारी बहन, तुम मेरी सबसे बड़ी ताकत और सबसे प्यारी दोस्त हो।

तुम्हारे बिना मेरी दुनिया अधूरी है।

हैप्पी सिस्टर्स डे 2024!

मेरी प्यारी दीदी, हमेशा मेरे साथ खड़ी रहने के लिए और मुझे बिना शर्त प्यार देने के लिए तुम्हारा शुक्रिया।

हैप्पी सिस्टर्स डे 2024!

हर जरूरत में बहन तेरा साथ मिला,

गैर मौजूदगी में भी तेरा एहसास मिला,

जब-जब भी मैंने खुद को उलझा पाया,

बहना हर बार तूने ही मुझे सुलझाया।

हैप्पी सिस्टर्स डे 2024!

मां के जैसा भी कोई प्यार कर सकता है,

दीदा ये तुमसे ही जाना है।

सिस्टर्स डे की शुभकामनाएं।

लड़ती भी है, झगड़ती भी।

दुश्मन भी वहीं, दोस्त भी।

जिसके बिना एक पल भी है मुश्किल रहना,

वो कोई और नहीं है मेरी प्यारी बहना।

हैप्पी सिस्टर्स डे 2024!

मेरी बहना सबसे खास है,

तेरे भाई को ये एहसास है,

तेरा-मेरा रिश्ता कितना पाक है।

हैप्पी सिस्टर्स डे 2024!

तुम्हारे साथ बिताए हर पल को मैं हमेशा संजो कर रखूँगा दीदी,

तुम हमेशा खुश रहो यही मेरी कामना है।

हैप्पी सिस्टर्स डे 2024!

मुझे समझती है, मुझे परखती है,

क्योंकि वह बड़ी है, चाहे रहूं गलत या सही,

हर हालात में बहना मेरे साथ खड़ी है।

हैप्पी सिस्टर्स डे 2024!

फूलों का तारों का सबका कहना है...

एक हजारों में मेरी बहना है।

हैप्पी सिस्टर्स डे 2024!

Shreya

Shreya

Next Story