×

Navjot Singh Sidhu Wife: बेहद खूबसूरत हैं नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी, कॉलेज में शुरू हुई थी लव स्टोरी

Navjot Singh Sidhu Wife: कपिल शर्मा के शो में एक बार फिर नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी हो गई है। शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें सिद्धू जज की कुर्सी पर नजर आ रहे हैं।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 11 Nov 2024 12:46 PM IST (Updated on: 11 Nov 2024 1:13 PM IST)
Navjot Singh Sidhu Wife: बेहद खूबसूरत हैं नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी, कॉलेज में शुरू हुई थी लव स्टोरी
X

Navjot Singh Sidhu Wife (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Navjot Singh Sidhu Beautiful Wife: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' (The Great Indian Kapil Show) का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) 5 साल के लंबे ब्रेक के बाद एक बार फिर जज की कुर्सी पर बैठे हुए नजर आए। उन्होंने अपने हंसी के ठहाकों और शायरी से समां बांध दिया। इस प्रोमो के चंद सेकंड देखकर सभी फैंस को यही लगा कि नवजोत की कपिल के शो में वापसी हो गई है, लेकिन ऐसा नहीं है।

बता दें शो में अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ही जज की कुर्सी संभालेंगी। वहीं, नवजोत अपनी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू (Navjot Kaur Sidhu) के साथ बतौर गेस्ट शिरकत करेंगे। उनके साथ क्रिकेटर हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसर भी मेहमान बनकर आएंगे। आज हम इस आर्टिकल में नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी और उनकी लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं। चलिए जानते हैं कैसे शुरू हुई थी क्रिकेटर से राजनेता बने सिद्धू की प्रेम कहानी।

नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी (Navjot Singh Sidhu Wife)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

पूर्व क्रिकेटर और नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी (Navjot Singh Sidhu Ki Wife) का नाम नवजोत कौर सिद्धू (Navjot Kaur Sidhu) है। नवजोत पेशे से एक डॉक्टर और पंजाब की पूर्व विधायक हैं। उन्होंने राजनीति में आने के लिए पंजाब के स्वास्थ्य विभाग से इस्तीफा दे दिया था। वह 2012 में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अमृतसर पूर्व से विधानसभा के लिए चुनी गई थीं। लेकिन 2016 में उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली थी। बता दें सिद्धू की पत्नी एक कैंसर सर्वाइवर भी हैं।

इस तरह शुरू हुई थी लव स्टोरी (Navjot Singh Sidhu Love Story In Hindi)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

नवजोत सिंह सिद्धू की पहली मुलाकात नवजोत कौर से तब हुई, जब वह MBBS की पढ़ाई कर रही थी। पहली ही नजर में सिद्धू, नवजोत पर फिदा हो गए थे। कपिल शर्मा के शो के दौरान उन्होंने अपनी लव स्टोरी का खुलासा करते हुए बताया था कि जब नवजोत कॉलेज से घर जाती थी तो वह उनका पीछा किया करते थे और उन्हें देखने के लिए कॉलेज के गेट पर घंटों धूप में खड़े होकर उनका इंतजार करते थे। कौर ने भी गौर किया कि रोजाना उन्हें एक लड़का घूरता है। बाद में दोनों का परिचय हो गया। फिर आंखों-आंखों में दोनों की बातें शुरू हो गईं। लेकिन सिद्धू के प्रपोजल को हां करने में कौर ने काफी समय लगाया था।

सिद्धू ने बताया कि जब वो स्कूटर से नवजोत का पीछा किया करते थे तो उन्हें कहते थे, हां कर दे, हां कर दे, लेकिन वो ना, ना कहते हुए आगे निकल जाती थीं। लेकिन सिद्धू की लगातार कोशिशों और प्यार को देखते हुए कौर ने एक दिन उन्हें हां कह ही दी। फिर दोनों ने परिवार की रजामंदी से एक दूसरे से शादी रचा ली। दोनों के दो बच्चे, एक बेटी राबिया और एक बेटा करण है।



Shreya

Shreya

Next Story