TRENDING TAGS :
Navratri 2022: नवरात्र में अखंड ज्योति जलाने से मिलता है सौभाग्य, इन नियमों का जरूर करें पालन
Navratri 2022: हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि इस साल 26 सितंबर से शुरू हो कर 4 अक्टूबर तक है। सबसे खास बात तो ये है कि इस बार नौ दिन पूरे मां के नवरात्र पड़ रहे हैं। फिर दसवें दिन 5 अक्टूबर को विजयादशमी का पर्व मनाया जाएगा।
Navratri 2022: शारदीय नवरात्र 26 सितंबर से शुरू हो रहे हैं। अश्विन महीने के शुक्ल पक्ष की नवरात्रि का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। नवरात्रि की शुरूआत से जगह-जगह मां दुर्गा का भव्य दरबार सजाया जाता है। कई झांकियां निकाली जाती है। शाम को मां का कीर्तन घर-घर में और मंदिरों में होता है। भक्त खूब धूमधाम से मां की पूजा अर्चना करते हैं। ऐसे में मां के नवरात्रों में अखंड ज्योति जलाने की भी प्रथा है। कहा जाता है कि नौ दिन के नवरात्रों में मां के 9 स्वरूपों की भक्ति-भाव से पूजा-अर्चना होती है। जिसमें अखंड ज्योति जलाने से मां दुर्गा प्रसन्न हो जाती है और भक्तों को मुंह मांगा फल प्रदान करती हैं। आइए जानते हैं कि मां के नवरात्रों में अखंड ज्योति जलाने के क्या नियम हैं और क्या मान्यताएं हैं?
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि इस साल 26 सितंबर से शुरू हो कर 4 अक्टूबर तक है। सबसे खास बात तो ये है कि इस बार नौ दिन पूरे मां के नवरात्र पड़ रहे हैं। फिर दसवें दिन 5 अक्टूबर को विजयादशमी का पर्व मनाया जाएगा।
ऐसे में नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा की स्थापना की जाती है। पहले दिन ही घटस्थापना के साथ अखंड ज्योति जलाई जाती है। लेकिन मां के सामने अखंड ज्योति जलाने के लिए कुछ खास नियम होते हैं। इन नियमों का पालन करते हुए अखंड ज्योति जलानी चाहिए। आइए आपको बताते हैं अखंड ज्योति के बेहद खास नियमों के बारे में।
मां नौ दुर्गा के नवरात्रि में अखंड ज्योति जलाने के नियम
मां के सामने अखंड ज्योति जलाने का मतलब होता है कि ज्योति खंडित न हो और बिना बुझे जलती रहे। नवरात्रि में कुछ लोग घर में मां दुर्गा के सामने 9 दिन तक अखंड ज्योति जलाते हैं तो कुछ लोग जिस दिन के लिए माने होते हैं उस दिन से 24 घंटे के लिए ज्योति जलाते हैं। साथ ही मां के नौ दिन के दौरान घर में ऐसा कोई भी काम न करें, जिससे घर की पवित्रता भंग हो। मां के नौ दिन के दौरान घर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
हिंदू धर्म में ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, अखंड ज्योति अखंड आस्था का प्रतीक होती है। इसलिए मां दुर्गा के सामने शुद्ध देसी घी का छोटा या बड़ा दीपक जलाना चाहिए।
ऐसे में अगर धोखे से अखंड ज्योति में घी डालते समय या फिर बत्ती सही करते समय ज्योति गलती से बुझ जाती है तो आप इसलिए ध्यान देते हुए पहले से एक छोटा दीपक मां के सामने जगा दे, जिससे अगर अखंड ज्योति बुझती भी है तो खंडित न हो। फिर आप उसी छोटे दीपक से अखंड ज्योति को पुन: से जगा सकते हैं।
मां दुर्गा के सामने अखंड ज्योति जगाने के लिए ये करें
मां दुर्गा के सामने अखंड ज्योति जगाने की ऐसी मान्यता है कि दीपक या अग्नि के सामने किए मंत्र का जाप करने से भक्तों को कई हजार गुना ज्यादा फल मिलता है। जानकारी देते हुए आपको बता दें कि ध्यान से दीपक जलाने पर मां के दाहिनी ओर और तेल वाला मां दुर्गा के बाई ओर रखा जाता है।
नवरात्रों में घर के सभी सदस्यों को सात्विक धर्म का पालन करना चाहिए। मांस-मदिरा का सेवन गलती से भी नहीं करना चाहिए। साथ ही ब्रह्माचार्य व्रत का पालन करना चाहिए।
घर में बाथरूम या शौचालय के आसपास अखंड ज्योति बिल्कुल न रखें। साथ ही नवरात्र के दौरान घर में ताला न लगाएं और मां की अखंड ज्योति को देखने के लिए हमेशा कोई न कोई घर में रहना चाहिए।