×

Navratri 2023: नवरात्रि के पहले दिन होती है मां शैलपुत्री की पूजा, जानिए किस चीज़ का लगाएं माँ को भोग

Navratri 2023: नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है। आइये जानते हैं कि मां शैलपुत्री के लिए आप भोग में क्या बना सकते हैं और इसकी रेसिपी क्या होगी।

Shweta Srivastava
Published on: 15 Oct 2023 5:00 AM IST (Updated on: 15 Oct 2023 5:00 AM IST)
Navratri 2023
X

Navratri 2023 (Image Credit-Social Media)

Navratri 2023: हर साल पूरे देश में नवरात्रि बहुत धूमधाम से मनाई जाती है। शारदीय नवरात्रि को पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा और असम राज्यों में दुर्गा पूजा के रूप में मनाया जाता है। गुजरात में नवरात्रि बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है। यहाँ गरबा नाईट का भी आयोजन होता है। वहीँ दक्षिण भारत में मुख्य रूप से नवरात्रि के आखिरी तीन दिन मनाये जाते हैं। उत्सव के नौ दिनों के दौरान देवी शक्ति - की पूजा की जाती है। नवरात्रि, जिसका शाब्दिक अर्थ है नौ रातें, देवी शक्ति के नौ अवतारों - माँ शैलपुत्री, माँ ब्रह्मचारिणी, माँ चंद्रघंटा, माँ कुष्मांडा, माँ स्कंदमाता, माँ कात्यायनी, माँ कालरात्रि, माँ महागौरी और माँ सिद्धिदात्री को समर्पित है। वहीँ अगर आप माँ को भोग लगाने के लिए क्या ख़ास चीज़ें तैयार करें सोच रहे हैं तो आज हम आपकी इस मुश्किल को भी दूर कर देते हैं।

मां शैलपुत्री के लिए भोग में क्या बनाएं

नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है। सती के पुनर्जन्म के रूप में जानी जाने वाली माँ शैलपुत्री को देवी दुर्गा के शुद्धतम रूप के रूप में जाना जाता है। शैल का अर्थ है पहाड़ और पुत्री का अर्थ है बेटी। मां शैलपुत्री पर्वतों की पुत्री हैं। मां शैलपुत्री के भोग के लिए साबूदाना खिचड़ी और कलाकंद तैयार किया जाता है। आइये इसे बनाने की विधि आपको बताते हैं।

साबूदाना खिचड़ी

Navratri 2023 (Image Credit-Social Media)


सामग्री:

  • भिगोने के लिए
  • साबूदाना - 1 कप
  • पानी - 1 कप
  • नमक - एक चुटकी
  • खिचड़ी के लिए
  • मूंगफली (छिलके रहित) - ½ कप
  • घी - 2 बड़े चम्मच
  • जीरा - 1 चम्मच
  • हरी मिर्च कटी हुई - 1 नग
  • अदरक कटा हुआ - 2 चम्मच
  • टमाटर कटा हुआ - ½ कप
  • आलू उबले, कटे हुए - 1 कप
  • करी पत्ता - 1 टहनी
  • नमक स्वाद अनुसार
  • काली मिर्च पाउडर - स्वादानुसार
  • नींबू - ½ नं
  • धनिया कटा हुआ - मुट्ठी भर

बनाने की विधि

- एक कटोरी पानी में साबूदाना को धोकर कुछ घंटों के लिए भिगो दें. - एक पैन में मूंगफली के दानों को सूखा भूनकर दरदरा पीस लें। फिर, एक पैन लें और उसमें घी गर्म करें और उसमें जीरा, हरी मिर्च, अदरक, टमाटर और कटे हुए आलू डालें। - फिर इसमें करी पत्ता और दरदरी पीसी हुई मूंगफली डालें। भीगा हुआ साबूदाना, काली मिर्च, नमक और थोड़ा नींबू का रस डालें। साबूदाना के पारदर्शी होने तक पकाएं, धनिये की पत्तियों से सजाएं और गरमागरम माँ को भोग लगाएं।

कलाकंद

Navratri 2023 (Image Credit-Social Media)


सामग्री:

2 लीटर फुल क्रीम दूध

¼ चम्मच फिटकरी

पिसी हुई 4 बड़े चम्मच चीनी

½ बड़ा चम्मच घी

सूखे मेवे का पाउडर मिला दीजिये

चाँदी का वर्क

बनाने की विधि

- एक पैन में दूध उबालें और लगातार चलाते रहें. - फिर इसमें फिटकरी तब तक मिलाएं जब तक दूध दानेदार न हो जाए और इसे तब तक हिलाते रहें जब तक सिर्फ ठोस पदार्थ न रह जाए। फिर चीनी डालें और मिश्रण गाढ़ा होने तक पकाते रहें। एक एल्युमीनियम ट्रे को घी से चिकना कर लें और मिश्रण डालें और सतह को समतल करें। - ड्राई फ्रूट पाउडर से सजाकर फ्रिज में जमने के लिए रख दें। फिर चांदी के वर्क से सजाकर चौकोर या डायमंड आकार में काट लें और माँ को भोग लगाएं।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story