TRENDING TAGS :
Navratri 2023 Wishes Messages: नवरात्रि के दिन भेजिए शुभकामना सन्देश, माँ दुर्गा का मिलेगा सभी को आशीर्वाद
Navratri 2023 Wishes Messages नवरात्रि 2023, 15 अक्टूबर 2023 से शुरू हो चुकी है, आइए इस त्योहार को इन संदेशों, एसएमएस और शुभकामनाओं के साथ मनाएं।
Navratri 2023 Wishes Messages: नवरात्रि नौ दिनों का त्योहार है जो पूरे भारत में मनाया जाता है। इस दिन लोग उपवास रखते हैं और देवी दुर्गा की पूजा अर्चना करते हैं। नवरात्रि 2023, 15 अक्टूबर 2023 से शुरू हो चुकी है, आइए इस त्योहार को इन संदेशों, एसएमएस और शुभकामनाओं के साथ मनाएं।
नवरात्रि शुभकामना सन्देश
देवी दुर्गा का सम्मान करने वाला हिंदू त्योहार नवरात्रि पूरे देश में दस दिनों और नौ रातों तक बड़े सम्मान के साथ मनाया जाता है। इस साल, नवरात्रि 15 अक्टूबर 2023 को शुरू हो चुकी है और दशहरा के साथ समाप्त होगी। पूरे अवकाश के दौरान भक्त उपवास रखते हैं, प्रार्थना करते हैं और पवित्र ग्रंथों का पाठ करते हैं। पंडाल बनाए जाते हैं और कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं। विजयादशमी या दशहरा के अंतिम दिन, रावण के पुतले को जलाने के लिए आतिशबाज़ी और रामलीला का आयोजन भी होता है।
माँ है मेरी शेरोवाली, शान है माँ की बडी निराली,
सच्चा है माँ का दरबार, सब भक्तन से करती प्यार
आप सभी को नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं।
कदम-कदम में पुष्प खिलें, ख़ुशियाँ आपको इतनी मिले;
कभी ना हो आपका दुखों से सामना, यही है हमारी तरफ से आपको नवरात्रि की शुभकामना।
हैप्पी नवरात्रि
खुशियों का होगा #Overflow, मस्ती कभी ना होगी #Low,
अपनों का सुरूर छाया रहे, मन में भरी माया रहे,
खुशियों की हो ढेरों बौछार, ऐसा हो आपके लिए माँ का त्यौहार,
हैप्पी नवरात्रि!
मैया के नवरात्रों के आने की बधाई, सीता-राम के मिलन की बधाई;
सत्य कीअसत्य पर जीत की बधाई, हो सबको आज राम नवमी की बधाई।
नवरात्रि की शुभकामनाएं!
हो जाओ तैयार, माँ दुर्गा आने वाली है, सजा लो दरबार माँ वैष्णो आने वाली हैं,
शेर पर सवार हो कर माँ आने वाली है, आपके दुखों को हरने 9 माताएँ आने वाली हैं।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामानाएं
माता का नवराता आता है, ढेरों खुशियां लाता है;
अबकी बार माँ आपको वो सब दे ,जो आपका दिल चाहता है।
हैप्पी नवरात्रि!
उचे परबत भवन निराला, भवन में देखो सिंह विशाला,
साचा है मां का दरबार, मैया भक्तन से करें दुलार।
हैप्पी नवरात्रि
आया है देवी माँ का त्यौहार,
माँ को पूजिए सहपरिवार,
आप पर बनाए रहे माँ अपनी कृपा,
और मिल जाए आपको मैया का दीदार,
आपको नवरात्रि के पावन अवसर पर ढेरों बधाईयाँ।
जब भी मैं बुरे वक्त से घबराता हूँ,
नाम लेता हूँ मेरी माता का और संकट से उबर जाता हूँ..
उसका नाम लेने से ही मुसीबते भाग जाती है,
और जब नहीं टलता संकट तो माँ कहती है,
रुको मेरे लाल अभी आती हूँ।
सजा है माता का दरबार,
और घर-घर में ज्योत जगमगाई है,
सुना है नवरात्रि का त्योहार हैं,
और मंदिर में मेरी देवी माँ मुस्कराई है।
N-नव चेतना
A-अखंड ज्योति
V-विघ्न नाशक
R-रतजागेश्वरी
A-आनंददायी
T-त्रिकालदर्शी
R-रखनकरती
A-आनंदमयी माँ
जय माँ दुर्गे