×

Navratri 2023 Wishesh Messages: नवरात्रि के पावन अवसर पर अनोखे अंदाज़ में भेजिए सभी को शुभकानाएं और बधाई सन्देश

Navratri 2023 Wishesh Messages: देवी दुर्गा ने नौ दिनों के दौरान राक्षसी ताकतों से युद्ध किया और उन्हें हराया, जिसे नवरात्रि के रूप में मनाया जाने लगा।

Shweta Srivastava
Published on: 16 Oct 2023 6:30 AM IST (Updated on: 16 Oct 2023 6:30 AM IST)
Navratri Wishes 2023
X

Navratri Wishes 2023 (Image Credit-Social Media)

Navratri 2023 Wishesh Messages: नवरात्रि हिंदू घरों और मंदिरों में मनाया जाने वाला एक रंगों और उत्साह से भरा त्योहार है। नवरात्रि अमावस्या के बाद चंद्र माह के बढ़ते चरण के पहले दिन से शुरू होती है और विजयादशमी के दसवें दिन समाप्त होती है। बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक नवरात्रि का गहरा आध्यात्मिक महत्व है।

नवरात्रि शुभकामना सन्देश

देवी दुर्गा ने नौ दिनों के दौरान राक्षसी ताकतों से युद्ध किया और उन्हें हराया, जिसे नवरात्रि के रूप में मनाया जाने लगा। नवरात्रि का प्रत्येक दिन मां दुर्गा के नौ अलग-अलग अवतारों को समर्पित है। नवरात्रि लोगों के जीवन में पुनरुत्थान की भावना लाती है, उन्हें नई आशाओं और दैवीय सुरक्षा में विश्वास से भर देती है। यहां कुछ बेहद खूबसूरत संदेश और उद्धरण दिए गए हैं जिन्हें आप नवरात्रि के लिए अपने दोस्तों और जानने वालों के साथ शेयर कर सकते हैं।

1. शेर पर सवार होकर, खुशियों का वरदान लेकर,

हर घर में विराजी अंबे मां, हम सबकी जगदंबे मां !

चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

2. जगत पालनहार है मां

मुक्ति का धाम है मां,

हमारी भक्ति का आधार है मां

सबकी रक्षा की अवतार है मां,

हैप्पी चैत्र नवरात्रि !

3. जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी

कोई भी आरजू ना रहे अधूरी

करते हैं हाथ जोड़कर मां दुर्गा से बिनती

कि आपकी हर मनोकामना हो पूरी

चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं !

4. लक्ष्मी का हाथ हो

सरस्वती का साथ हो,

गणेश का निवास हो

और मां दुर्गा के आशीर्वाद से

आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो!

चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं !

5. लाल रंग से सज़ा मां का दरवार,

हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,

अपने पावन कदमों से मां आए आपके द्वार,

मुबारक हो आपको चैत्र नवरात्रि का त्यौहार !

6. ओम सर्वमंगल मांगल्ये

शिवे सर्वार्थ साधिके,

शरण्ये त्रयम्बके गौरी

नारायणी नमोस्तुते

चैत्र नवरात्र की शुभकामनाएं !

7. चाँद की चांदनी, बसंत की बहार

फूलो की खुशबु, अपनों का प्यार

मुबारक हो आपको,

चैत्र नवरात्री का त्यौहार !

8. मां दुर्गा का रूप है अति सुहावन,

इस नवरात्रि आप पर बरसे मां की कृपा,

ख़ुशियां महके आपके घर-आंगन,

हैप्पी चैत्र नवरात्रि!

9. जगत पालनहार है मां

मुक्ति का धाम है मां

हमारी भक्ति का आधार है मां

सबकी रक्षा की अवतार है मां।

हैप्पी चैत्र नवरात्रि !

10. सारा जहां है जिसकी शरण में,

नमन है उस मां के चरण में

हम हैं उस मां के चरणों की धूल

आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल !

चैत्र नवरात्र की शुभकामनाएं !

11. मां दुर्गा का रूप है अति सुहावन,

इस नवरात्रि आप पर बरसे मां की कृपा,

ख़ुशियां महके आपके घर-आंगन में

हैप्पी चैत्र नवरात्रि !

12. सारा जहां है जिसकी शरण में,

नमन है उस माता के चरण में,

जय माता दी

हैप्पी चैत्र नवरात्रि !

13. हो जाओ तैयार, मां अंबे आने वाली हैं,

सजा लो दरबार मां अंबे आने वाली हैं,

तन,मन और जीवन हो जाएगा पावन,

मां के कदमो की आहट से गूंज उठेगा आंगन।

चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं।

14. आशा है आपके जीवन में बरसे सभी देवियों का आशीर्वाद,

मुबारक हो आपको नवरात्रि का ये त्योहार!

15. मां दुर्गा आएं आपके द्वार कुमकुम भरे कदमों से

सुख-संपत्ति के साथ मिले आप सभी को खुशियां अपार

हैप्पी चैत्र नवरात्रि 2023 !



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story