Maa Kushmanda Wishes Messages: नवरात्रि के चौथे दिन करें मां कूष्मांडा की आराधना, प्रियजनों को भेंजें शुभकामना सन्देश

Maa Kushmanda Wishes Messages: नवरात्रि के चौथे दिन करें मां कूष्मांडा की आराधना साथ ही अपने प्रियजनों को भेजें शुभकामना सन्देश।

Shweta Srivastava
Published on: 6 Oct 2024 2:33 AM GMT
Maa Kushmanda Wishes Messages
X

Maa Kushmanda Wishes Messages (Image Credit-Social Media)

Navratri Fourth Day Maa Kushmanda Wishes Messages: नवरात्रि का आज चौथा दिन है इस दिन माँ कूष्मांडा की आराधना होती है वहीँ माता रानी की कृपा सभी पर बनी रहे इसके लिए अपने प्रियजनों को नवरात्रि की शुभकामना सन्देश भेजिए। आज हम आपके लिए यहाँ कुछ सन्देश लेकर आये हैं जो आप अपने दोस्तों और परिवारजनों को भेज सकते हैं।

नवरात्रि का चौथा दिन मां कूष्मांडा को समर्पित है

1. मां कुष्मांडा आपको अपने जीवन में प्रचुरता पैदा करने

पोषित करने की शक्ति प्रदान करें.

मां कुष्मांडा आपको ज्ञान, बुद्धि और बुद्धि का आशीर्वाद दें.

शुभ चैत्र नवरात्रि 2024!

2. जब-जब याद किया तुझे ए मां

तूने आंचल में अपने आसरा दिया

कलयुगी इस जहां में, एक तूने ही सहारा दिया

हैप्पी नवरात्रि 2024!

3. देवी मां कुष्माण्डा हैं

निर्भीक और सौम्‍यता का प्रतीक

माता की कृपा से

जीवन में नहीं आते दुख-तकलीफ

जय मां कुष्मांडा!

सुबह सुबह लो मां कुष्माण्डा का नाम,

दूर होंगे रोग,दोष,दुख और

पूरे होंगे बिगड़े काम

नवरात्रि 2024 की शुभकामनाएं!

4. या देवी सर्वभूतेषु

मां कुष्मांडा रूपेण प्रतिष्ठितता

नमस्‍तस्‍यै नमस्‍तस्‍यै:

नमस्तस्यै नमो नम:

मां कुंष्मांडा आपको अपना आशीर्वाद दें!

5. सुरासंपूर्णकलशं, रुधिराप्लुतमेव च. दधाना हस्तपद्माभ्यां, कपष्मांडा शुभदास्तु में.

हे मां भगवती भटक जाऊं कभी सही राह से तो मुझे सही रास्ता दिखा देना.

इस दुनिया में मेरे जो भी हैं बिगड़े काम बना देना.

जय मां कुष्मांडा की!

6. ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी,

दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते.

नवरात्रि 2024 की शुभकामनाएं!

7. सजा दरबार है और एक ज्योति जगमाई है

नसीब जागेगा उन जागरण करने वालो का

वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है!

8. लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार

हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार

इस नवरात्रि यही है हमारी दुआ

नन्हें-नन्हें कदमों से मां आए आपको द्वार

जय माता दी!


9. ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी,

दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते

चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं


10. देवी माँ कूष्माण्डा हैं

निर्भीक और सौम्‍यता का प्रतीक

माता की कृपा से

जीवन में नहीं आते दुख-तकलीफ

Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story