TRENDING TAGS :
Maa Skandamata Wishes Messages: नवरात्रि के पांचवें दिन करें मां स्कंदमाता की आराधना, प्रियजनों को भेंजें शुभकामना सन्देश
Maa Skandamata Wishes Messages : नवरात्रि के पांचवें दिन करें मां स्कंदमाता की आराधना साथ ही अपने प्रियजनों को भेजें शुभकामना सन्देश।
Maa Skandamata Wishes Messages: नवरात्रि का पांचवां दिन मां स्कंदमाता को समर्पित होता है। माता रानी के इस रूप को स्कंद यानी कार्तिकेय की माता के रूप में पूजा जाता है। इसी वजह से उन्हें स्कंदमाता का नाम भी दिया गया। वहीँ एक माँ के रूप में उनकी गोद में कार्तिकेय विराजमान हैं। माँ के इस रूप की जब आप आराधना करते हैं तो साधक के बुद्धि और विवेक में वृद्धि होता है। ऐसे में माता रानी का आशीर्वाद आप सभी पर बरसता रहे इसके लिए आइये एक नज़र डालते हैं इन शुभकामना संदेशों पर
नवरात्रि का पांचवां दिन मां स्कंदमाता को समर्पित है
मां स्कंदमाता के कदम आपके घर में आएं
संतान पर कभी कोई संकट न आए
मुसीबत नियां आंखे चुराएं
नवरात्रि 2024 की बधाई।
रूठी है तो मना लेंगे
पास अपने बुला लेंगे
मैया है वो दिल की भोली
श्रद्धा के फूल उन्हें चढा देंगे
शुभ नवरात्रि 2024
माता के नौ रूपों में है छिपा सृष्टि का सार
जग में है नवदुर्गा की महिमा अपरम्पार
ज्ञान बढ़ाए, विवेक बढ़ाए, बांटे सबको प्यार
तीन लोक में होती है माता की जयकार
नवरात्रि 2024 की शुभकामनाएं
माता तेरे भक्तजनों पर भीड़ पड़ी है भारी
दानव दल पर टूट पड़ो मां करके सिंह सवारी
नवरात्रि के पांचवें दिन की शुभकामनाएं।
ह्रीं क्लीं स्वमिन्यै नम:
जय माता दी
स्कंदमाता आपको संतान का सुख दें
नवरात्रि के पांचवें दिन की शुभकामनाएं।
ॐ स्कन्दमात्रै नम:
स्कंदमाता आपको हमेशा खुश रखें
नवरात्रि के पांचवें दिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
ॐ देवी स्कन्दमातायै नम:
जय माता दी
स्कंदमाता आपके जीवन में खुशहाली लाएं
नवरात्रि के पांचवें दिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
ॐ देवी स्कन्दमातायै नम:
जय माता दी
स्कंदमाता आपके जीवन में खुशहाली लाएं
नवरात्रि के पांचवें दिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
स्कंदमाता के कदम आपके घर में आएं,
सुख समृद्धि और खुशियां लाएं,
मुसीबत और परेशानियां आंखे चुराएं,
नवरात्रि के पांचवें दिन की बधाईॉ
स्कंदमाता आपको और आपके परिवार को
सुख और समृद्धि दें
नवरात्रि के पांचवें दिन की बधाई।