×

Navratri 9th Day Mahanavmi Wishes: महानवमी के दिन करें मां सिद्धिदात्री की आराधना, भेजिए अपने प्रियजनों को ये शुभकामना सन्देश

Navratri 9th Day Mahanavmi Wishes Messages: नवरात्रि के नवें दिन या नवमी को करें मां सिद्धिदात्री की आराधना साथ ही अपने प्रियजनों को भेजें शुभकामना सन्देश।

Shweta Srivastava
Published on: 11 Oct 2024 8:30 AM IST (Updated on: 11 Oct 2024 8:49 AM IST)
Navratri 9th Day Mahanavmi Wishes Messages
X

Navratri 9th Day Mahanavmi Wishes Messages (Image Credit-Social Media)

Navratri 9th Day Mahanavmi Wishes Messages:माँ दुर्गा का नौवां रूप मां सिद्धिदात्री है, जिनकी पूजा हिंदू भक्तों द्वारा नवरात्रि उत्सव के नौवें दिन यानि आज की जाती है। सर्वशक्तिशाली माता विलासिता, भव्यता और कुलीनता का प्रतीक है,आज के दिन माँ की आराधना करने से भक्तों को मनवांछित फल की प्राप्ति होती है साथ ही आज के दिन आप अपने प्रियजनों को शुभकामना सन्देश भी भेज सकते हैं। आइये एक नज़र डालते हैं मां सिद्धिदात्री के शुभकामना सन्देश पर।

मां सिद्धिदात्री के शुभकामना सन्देश

मां दुर्गा की असीम कृपा से आप सबका,

जीवन सदा हंसता-मुस्कुराता रहे,

इसलिए प्रेम से बोलो जय माता दी.

महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

मां की ज्योत जली है घर में

दूर अज्ञान का अंधेरा हो

आज आए मां आपके घर में

और आपके सारे काम पूरे हो

माता दुर्गा के गाएं गुण गानसभी जपें मां का ही

सिर्फ नाममां में ही खोए रहें हम आज

आप सभी को शुभ दुर्गा नवमी

कभी ना हो दुखों का सामना

पग पग माँ दुर्गा का आशिर्वाद मिले

दुर्गा नवमी की आपको ढेरों शुभकामनाएं.

आपको शांति, संपत्ति और शक्ति दें.

अच्छी सेहत और सुख-समृद्धि दें,

मां दुर्गा की कृपा से आपकी हर मुराद पूरी हो.

महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

सिद्ध गन्धर्वयक्षाद्यैरसुरैरमरैरपि ।

सेव्यमाना सदाभूयात् सिद्धिदा सिद्धिदायिनी ।।

शुभ महानवमी

इस दुर्गा नवमी पर मां दुर्गा आपको शांति, सम्पति और शक्ति दे.

दुर्गा नवमी की शुभकामनाएं.


मां तू ही नारायणी, तू ही करता-धरता, तेरे बिना क्या होता अपना

अपनी चमक से खुशियों से भर दे संसार, इस बार दे दे अपना पूरा आर्शिवाद

महानवमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

इस नवमी देवी के कदम आपके घर में आएं, जीवन की सभी दुख दर्द छू मंतर हो जाएं.

महानवमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

आपके सभी काम पूरे हों,कोई भी सपना अधूरा न रहे, आपका जीवन धन और प्रेम से भरपूर हो

महानवमी पर आपके घर में देवी का आगमन हो

महानवमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

हे मां दुर्गा तू मुझे शक्ति दे, दिल में सदा तू भक्ति दे

करूं पूजा तेरी मैं हर दम,सभी बंधनों से तू मुझे मुक्ति दे.

महानवमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

सिद्धगंधर्वयक्षाद्यैरसुरैरमरैरपि।

सेव्यमाना सदा भूयात् सिद्धिदा सिद्धिदायिनी।।

महानवमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

सारा जहां है जिसकी शरण में, नमन है उस माता को

बने उस माता के चरणो की धूल, आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा भाव का फूल.

महानवमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

इस अंदाज में दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें रामनवमी की शुभकामनाएं

मां की ज्योत जली है घर में,दूर अज्ञान का अंधेरा हो

आज आए मां आपके घर में और हो घर पवित्र.

महानवमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

नव शक्ति, नव चेतना, नव उत्थान, नव भक्ति, नव आराधना, नव कल्याण, नव ज्योत्सना, नव कल्पना,नव निर्माण

महानवमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

सजा हे दरबार,एक ज्योति जगमगाई है, सुना है नवरात्रि का त्योहार आया है.

वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्कुराई है.

महानवमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

मिलता है सच्चा सुख केवल मैया तुम्हारे चरणों में

यह विनती है हर पल मां, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में

महानवमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story