TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bada Mangal 2024: बड़ा मंगल पर भूलकर भी न करें ये काम, क्रोधित हो सकते हैं बजरंगबली

Bada Mangal 2024 : आज पहला बड़ा मंगल है ऐसे में आप सभी को कुछ चीज़ों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए और कुछ बातों का विशेष ख्याल रखना चाहिए। आइये जानते हैं क्या करने से आज के दिन बचना चाहिए।

Shweta Srivastava
Published on: 28 May 2024 11:05 AM IST
Bada Mangal 2024
X

Bada Mangal 2024 (Image Credit-Social Media)

Bada Mangal 2024: ज्येष्ठ महीने में बड़ा मंगल का पावन त्योहार आता है ऐसे में भक्त बजरंगबली की पूजा अर्चना करते हैं। इस साल चार बड़े मंगल पड़ने वाले हैं और आज पहला बड़ा मंगल है। ऐसे में याद रखिये कि आप भूलकर भी ये काम न करें और कुछ बातों का ख़ास ख्याल रखें।

बड़ा मंगल पर भूलकर भी न करें ये काम (Never Do these Things During Bada Mangal)

हिंदू कैलेंडर का तीसरा महीना ज्येष्ठ का महीना होता है। इसका हिन्दू धर्म में विशेष महत्त्व होता है। इस महीने का बहुत तेज़ होता है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि इस महीने में सूरज अपने तेज़ पर होता है। वहीँ भीषण गर्मी भी पड़ती है। इस साल चार बड़े मंगल पड़ेंगे आज पहला बड़ा मंगल है। वहीँ ज्येष्ठ का महीना 24 मई से 21 जून तक रहेगा। ज्येष्ठ के महीने में पड़ने वाले सभी मंगल बड़ा मंगल कहलाते हैं।

इस साल का पहला बड़ा मंगल जहाँ आज है वहीँ दूसरा बड़ा मंगल 4 जून को, तीसरा बड़ा मंगल 11 जून को और चौथा और आखिरी बड़ा मंगल 18 जून को मनाया जायेगा। इसे बुढ़वा मंगल भी कहा जाता है। क्योंकि इस समय हनुमान जी के वृद्ध रूप की पूजा की जाती है। वहीँ जब आप बड़ा मंगल के दौरान हनुमान ज की आराधना करते हैं तो कुछ बातों का विशेष ध्यान रखिये। आइये जानते हैं वो क्या क्या हैं।

  • बड़ा मंगल पर आपको सात्विक जीवन जीना चाहिए, इस दिन मांस व मदिरा का सेवन सही नहीं माना जाता है। कहते हैं कि इन सब चीज़ों का सेवन करने से हनुमान जी क्रोधित होते हैं।
  • अगर आप किसी यात्रा पर या घूमने जा रहे हैं तो याद रखियेगा कि वायव्य दिशा (उत्तर औऱ पश्चिम की बीच की दिशा), उत्तर दिशा या पश्चिम दिशा में यात्रा करने से भी बचिएगा। इसे अशुभ माना जाता है। ऐसी भी मान्यता है कि इस दिशा में यात्रा करना सफल नहीं होता है और आपके काम में कई तरह की रुकावटें आने लगतीं हैं। लेकिन अगर आपका जाना बेहद ज़रूरी है तो आपको हनुमान जी की आराधना कर के ही घर से निकलना चाहिए। इसके साथ आपको गुड का सेवन करना चाहिए।
  • बड़ा मंगल पर आपको नाखून और बाल भी नहीं काटने चाहिए।
  • हिन्दू मान्यताओं के अनुसार आज के दिन काले कपडे भी नहीं पहनने चाहिए। इसे बेहद अशुभ माना जाता है। इससे हनुमान भक्तों को उनकी कृपा भी प्राप्त नहीं होती। इसलिए इस दिन काले रंग के कपडे पहनने से बचना चाहिए।
  • बड़ा मंगल के दिन तामसिक भोजन का सेवन न करें साथ ही इस दिन हो सके तो पैसों का लेन दें नहीं करना चाहिए।
  • बड़ा मंगल के दिन तामसिक भोजन का सेवन भी नहीं करना चाहिए. इसके साथ ही पैसों का लेनदेन भी नहीं करना चाहिए.
  • बड़ा मंगल पर बड़े बुज़ुर्गों का अपमान नहीं करना चाहिए, सभी के साथ प्यार से व्यवहार करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं।


\
Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story