TRENDING TAGS :
New Year Party Look: न्यू ईयर ईव पर दिखना है ग्लैमरस तो अनन्या पांडे के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन
New Year Party Look Inspo: न्यू ईयर पार्टी में हर कोई बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस लगना चाहता है। अगर आप अपने लुक से लाइमलाइट लूटना चाहती हैं तो अनन्या पांडे की इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
New Year Party Look Inspiration: क्रिसमस (Christmas) के बाद अब लोग बेसब्री से न्यू ईयर (New Year 2025) का इंतजार कर रहे हैं। नए साल के जश्न की रौनक ही कुछ अलग होती है। दुनियाभर में धूमधाम से न्यू ईयर सेलिब्रेट (New Year Celebration) किया जाता है। इस मौके पर लोग पार्टी करना पसंद करते हैं। ये एक ऐसा मौका है, जब हर कोई अपना बेस्ट दिखना चाहता है। अगर आप भी किसी न्यू ईयर पार्टी (New Year 2025 Party) में हिस्सा लेने वाली हैं और इस दिन बेहद ग्लमैरस नजर आना चाहती हैं तो आज हम आपके लिए बॉलीवुड की खूबसूरत और स्टाइलिश एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) के कुछ बेस्ट लुक्स लेकर आए हैं। जिन्हें रिक्रिएट करके आप भी न्यू ईयर पार्टी में लाइमलाइट लूट सकती हैं।
अनन्या पांडे, बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जो अपने फैशन के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं। फैंस और यूजर्स उनके स्टाइलिश अंदाज को खूब पसंद करते हैं। वह कई मौकों पर अपने ग्लैमरस लुक से फैशन गोल्स दे चुकी हैं। आप इस न्यू ईयर उनके लुक से इंस्पिरेशन (New Year 2025 Party Look Inspiration) लेकर पार्टी में आकर्षण का केंद्र यानी Center Of Attraction बन सकती हैं। तो चलिए देखते हैं अनन्या पांडे के टॉप ग्लैमरस लुक्स (Ananya Panday Top Glamorous Looks)।
न्यू पार्टी के लिए अनन्या पांडे के ग्लैमरस लुक्स (Ananya Panday Glamorous Looks)
चाहे कोई भी मौका हो, लड़कियां ब्लैक और व्हाइट कलर के कपड़े पहनना बेहद पसंद करती हैं, क्योंकि इन कलर की ड्रेस में वह ग्लैमरस और हॉट नजर आती हैं। अगर आपको इस न्यू ईयर अपना लुक बोल्ड रखना है तो अनन्या की तरह आप भी थाई हाई स्लिट ऑफ शोल्डर गाउन पहन सकती हैं। इस ड्रेस में अनन्या को हर कोई निहारता रह गया था। ऐसे में आप भी इस लुक में लाइमलाइट लूट सकती हैं।
अनन्या ने एक रैंप वॉक के दौरान इस ब्लैक कलर के 3D ऑफ शोल्डर सिक्विन मिनी ड्रेस को कैरी किया था। अपने इस लुक को उन्होंने शिमरी आईज, न्यूड मेकअप और स्लीक पोनीटेल से कंप्लीट किया था। वहीं, इसके साथ उन्होंने ब्लैक हाई बूट्स और खूबसूरत ईयररिंग्स पहने थे। अनन्या का ये लुक भी न्यू ईयर पार्टी (New Year Party Dress Ideas) के लिए परफेक्ट है, जिसे पहनने के बाद हर कोई आपकी वाहवाही करेगा।
खूबसूरत मरमेड स्टाइल स्कर्ट और ब्रालेट टॉप में अनन्या पांडे की तरह आप भी हॉट और ग्लैमरस नजर आ सकती हैं। न्यू ईयर पार्टी (New Year Party) में इस तरह की ड्रेस में आप सबसे हटकर दिखेंगी और इसे पहनने के बाद हर कोई आपको मुड़-मुड़कर देखेगा।
अगर आपको पार्टी में ग्लैमरस और क्यूट दोनों लगना है तो आप अनन्या पांडे के इस लुक पर विचार कर सकती हैं। अनन्या पांडे एक इवेंट में इस ब्लैक हाई लो सिक्विन ड्रेस में नजर आई थीं और ये कहना गलत नहीं होगा कि इसमें वह बला की खूबसूरत लग रही थीं।
अगर आप अपने एस्थेटिक एरा (Aesthetic Era) में हैं तो इस तरह की शिमरी मिनी ड्रेस पहन सकती हैं। इसमें आप बला की खूबसूरत तो लगेंगी ही साथ ही इसमें तस्वीरें भी सुंदर-सुंदर आएंगी। ये एक ऐसी ड्रेस है, जिसे टीनएज गर्ल से लेकर बड़े उम्र की लड़कियां भी कैरी कर सकती हैं।