×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

New Year Wishes 2024 in Hindi: नए साल पर भेजिए अपने दोस्तों और करीबियों शुभकामना सन्देश, नए दिन की करें शुभ शुरुआत

New Year Wishes 2024 in Hindi: 2023 को विदा करने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं ऐसे में आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों तक अपना शुभकामना सन्देश भेज सकते हैं।

Shweta Srivastava
Published on: 27 Dec 2023 8:45 PM IST
New Year Wishes 2024 in Hindi
X

New Year Wishes 2024 in Hindi (Image Credit-Social Media)

New Year Wishes 2024 in Hindi: नए साल का स्वागत करने के लिए आप भी अपने करीबियों और दोस्तों को शुभकमना सन्देश भेज सकते हैं। इन सबसे ख़ास संदेशों के साथ। आइये एक नज़र डालते हैं नए साल के शुभकामना संदेशों को।

नए साल के शुभकामना सन्देश

आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम,

पास आये खुशियां और दूर जाए ग़म

चारो तरफ नव बरस की खुशियां हैं छाई

आप हमारी करीब न सही पर दिल मे रहते है,

इसलिए हर दर्द सकते है,

कही कोई और आपको पहले विश न कर दे,

इसलिए पहले से विश करते है,

नए वर्ष की एडवांस में शुभकामाएं

ऐ जाते बरस तुझ को सौंपा ख़ुदा को

मुबारक मुबारक नया साल सब को

हैपी न्यू ईयर एडवांस 2024


नए साल में पिछली नफ़रत भुला दें

चलो अपनी दुनिया को जन्नत बना दें

नववर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं

आप जहाँ जाये वहां से करे फ्लाई ऑल टियर,

सब लोग आप को ही मानें अपना डियर,

आप की हर राह हो आलवेज़ क्लियर...

और ईश्वर दे आप को एक झक्कास न्यू इयर,

हैप्पी न्यू इयर...

नया वर्ष आपको और आपके परिवार को मुबारक हो!!!

हर दोपहर विश्वास दिलाये,

हर शाम खुशिया लाये,

और हर रात सुकून से भरी हो.

नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

Happy New Year Friend


बीते साल की यादें छोड़ो साथियों, नए साल में उड़ाएंगे खुशियों के पतंग।

हंसी के तूफान उठेंगे इस बार, यही है दोस्ती का अनमोल नया साल!

Happy New Year Dear Dost


नए साल में पागलपन बरपाएंगे साथ में, हंसी-ठहाकों की महफिल जमाएंगे हर पल।

ज़िंदगी के रॉकस्टार बनेंगे यारों, यही है हमारी दोस्ती का मज़ेदार गुल!

Happy New Year

बढ़ते सूरज की किरणें, उम्मीदों का संदेश लाए, नए साल में साथ ही सपने सच करें, हर लक्ष्य को पाए। दोस्ती का साथ हो हर पल, यही है खुशियों की सच्ची सौगात! Happy New Year 2024


नया साल आया बनके उजाले, खुल जाये आप की किस्मत के ताले, हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाले, चांद तारे भी आप पर ही रोशनी डाले. हैप्पी न्यू ईयर 2024 !!!


दोस्त को दोस्ती से पहले, प्यार को मोहब्बत से पहले, खुशी को गम से पहले, और आप को सबसे पहले, नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें.. Happy New Year Dear Friend


पटाखों की रौशनी से चमके दोस्ती का बंधन, नए साल में साथ बनाएं अनोखा आनंद। हर पल मस्ती, हर पल उल्लास, यही है दोस्ती का नायाब तमाशा! Happy New Year Dost


नये साल का करो स्वागत, पिछले गिले सिकवे भुलाकर हम चलें एक नयी राह पर, इसी दुआ के साथ नये साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. Happy New Year Bestie


दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ, खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ! नाम है मेरा एस सम एस, आपको हैप्पी न्यू इयर विश करने आया हूँ नव वर्ष की शुभकामनायें! Happy New Year 2024



\
Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story