×

New Year Wishes 2024: नव वर्ष पर एडवांस में भेजें बधाई सन्देश, दोस्तों और करीबियों के साथ साझा करें ये विचार

New Year Wishes 2024: नववर्ष पर आप अपने दोस्तों और करीबियों के पास अगर नहीं हैं तो उन्हें अपना सन्देश भेज सकते हैं जिसमे हम आपकी मदद करेंगे। आइये एक नज़र संदेशों पर।

Shweta Srivastava
Published on: 28 Dec 2023 5:46 PM GMT
New Year Wishes 2024
X

New Year Wishes 2024 (Image Credit-Social Media)

New Year Wishes 2024: नव वर्ष दस्तक देने ही वाला है और ऐसे में लोगों ने अभी से ही एक दूसरे को बधाई सन्देश देने शुरू कर दिए हैं। वहीँ आज हम आपके लिए कुछ ख़ास न्यू ईयर शुभकामना सन्देश लेकर आये हैं। जिसके द्वारा आप भी अपने करीबियों और दोस्तों के साथ इस दिन को सेलिब्रेट कर सकते हैं।

न्यू ईयर शुभकामना सन्देश

आप भले ही अपने दोस्तों और परिवारजनों से दूर हों लेकिन ऐसे में भी आप उन्हें नए साल की शुभकामना भेज सकते हैं कुछ प्यारे संदेशों के साथ और इसमें हम आपकी मदद करेंगे। आइये नज़र डालते हैं कुछ न्यू ईयर शुभकामना सन्देशों पर।

पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,

क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,

बीती यादें सोच कर उदास न हो तुम,

करो खुशियों के साथ नये साल को मंजूर!

Happy New Year 2024

नया साल आया बनकर उजाला,

खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,

हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,

ये दुआ करता है आपका ये चाहने वाला!

नया साल मुबारक!

इस नए साल में दिल से निकली दुआ है हमारी,

जिन्दगी में मिले आपको खुशियां सारी,

गम न दे खुदा आप को कभी

चाहे तो एक खुशी कम कर दे हमारी!

नया साल मुबारक 2024!

नया सवेरा एक नई किरण के साथ,

नया दिन एक प्यारी मुस्कान के साथ,

आपको ये नया साल मुबारक हो,

मेरी ढेर सारी दुआओं के साथ।

नए साल की बधाई आपको।

Happy New Year 2024!

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाओ,

सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाओ,

इस नए साल कुछ ऐसा करो

सोते-जागते तुम ही तुम नजर आ जाओ!

Happy New Year 2024!

खुशियों के लिए तैयार हो जाए

मस्ती और नयी उमंग के लिए तैयार हो जाए,

आने वाली है जो नए साल की शाम,

उस शाम, धूम मचाने के लिए तैयार हो जाए!

नया साल मुबारक!

हम आपके दिल में रहते हैं,

सारे दर्द आपके सहते हैं,

कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,

इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं.

हैप्पी न्यू ईयर 2024!

हर साल आता है, हर साल जाता है

इस नये साल में आपको वो सब मिले

जो आपका दिल चाहता है।

नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं!


सोचा किसी अपने से बात करे,

अपने किसी खास को याद करे,

किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाएं! देने का,

दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करे!

हैप्पी न्यू ईयर 2024!


आने वाला यह साल आपके लिए सबसे अच्छा रहें,

और ईश्वर आपको और ज़्यादा कामयाब बनाएं।

इसी दुआ के साथ आपको,

नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story