×

New Year Wishes 2024: नए साल का स्वागत करते हुए सभी को भेजिए ये न्यू ईयर शुभकामना सन्देश, बनाइये आने वाला पल यादगार

New Year Wishes 2024: नए साल के आगमन पर अपने दोस्तों और करीबियों को ख़ास अंदाज़ में दीजिये शुभकामना सन्देश।

Shweta Srivastava
Published on: 1 Jan 2024 1:45 AM GMT (Updated on: 1 Jan 2024 1:47 AM GMT)
New Year Wishes 2024
X

New Year Wishes 2024 (Image Credit-Social Media)

New Year Wishes 2024: नए साल का स्वागत करने में अब कुछ ही दिन बचे हैं और ऐसे में आप अपने करीबियों और दोस्तों को इसके बधाई सन्देश देकर उन्हें शुभकामना दे सकते हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही न्यू ईयर शुभकामना सन्देश लेकर आये हैं। आइये एक नज़र डालते हैं इन न्यू ईयर संदेशों पर।

न्यू ईयर शुभकामना सन्देश

नए साल का स्वागत हम बस कुछ ही दिन में करेंगे वहीँ लोगों ने इसकी पार्टी की तैयारियां करनी भी शुरू कर दीं हैं। साथ ही अपने करीबियों और दोस्तों को लोग न्यू ईयर विशेस भी भेज रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने दोस्तों और करीबियों को न्यू ईयर की बधाई और शुभकामना सन्देश भेजना चाहते हैं तो एक नज़र डालिये इन शुभकामना संदेशों पर।

नया साल आया बनकर उजाला,

खुल जाए आपकी किस्मत का ताला

हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला

यही दुआ करता है आपका ये दोस्त प्यारा.

हैप्पी न्यू ईयर 2024

सदा दूर रहो गम की परछाइयों से

सामना ना हो कभी तन्हाईयों से

हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,

यही दुआ है दिल की गहराइयों से

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.

इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,

दौलत की न हो कमी आप हो जाएं मालामाल,

हस्ते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका परिवार,

तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल.

हैप्पी न्यू ईयर 2024

साल आते रहेंगे और जाते रहेंगे,

लेकिन मेरा प्यार हमेशा परिवार के लिए एक जैसा बना रहेगा.

इसमें कभी कमी नहीं आएगी,

उल्टा यह दोगुनी गति से बढ़ेगा.

हैप्पी न्यू ईयर 2024

इस नए साल में.. जो तू चाहे वो तेरा हो,

हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,

कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,

नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार.

हैप्पी न्यू ईयर 2024

न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए

खुदा करे कि नया साल सब को रास आए

सपने लाया हूं...

दस्तक दी किसी ने कहा सपने लाया हूं,

खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूं.

हैप्पी न्यू ईयर 2024

मिले आपको शुभ संदेश,

धरकर खुशियों का वेश

पुराने साल को अलविदा कहें,

आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई.

हैप्पी न्यू ईयर 2024

खुशियों की बोछार दोस्ती है,

एक खुबसूरत प्यार दोस्ती है,

साल तो आते जाते रहते हैं,

पर सदा बहार होती दोस्ती है.

हैप्पी न्यू ईयर 2024





Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story