×

Motivational Story: बुराई कितना भी ताकत वर हो अंत मे उनका हार ही होता है

Motivational Story: जो अपनो के साथ विश्वास घात करता है उसका यही अंजाम होता है

Network
Newstrack Network
Published on: 4 May 2024 1:03 PM IST
Motivational Story
X

Motivational Story 

Motivational Story: एक सांप को एक बाज़ आसमान पे ले कर उड रहा था। अचानक पंजे से सांप छूट गया और कुवें मे गिर गया बाज़ ने बहुत कोशिश की आखिर थक हार कर चला गया। सांप ने देखा कुवें मे बड़े किंग साईज़ के बड़े बड़े मेढक मौजूद थे। पहले तो डरा फिर एक सूखे चबूतरे पर जा बैठा और मेढकों के प्रधान को खोजने लगा। आखिर उसने एक मेढक को बुलाया और कहा मैं सांप हूँ मेरा ज़हर तुम सब को मार देगा। ऐसा करो रोज़ एक मेढक तुम मेरे पास भेजा करो, वह मेरी सेवा करेगा और तुम सब बहुत आराम से रह सकते हो। पर याद रखना एक मेढक रोज़ आना चाहिए। एक एक कर के सारे मेढक सांप खा गया। जब अकेले प्रधान मेढक बचा तब सांप चबूतरे से उतर कर पानी मे आया और बोला प्रधान जी आज आप की बारी है।

प्रधान मेढक ने कहा मेरे साथ विश्वास घात ? सांप बोला जो अपनो के साथ विश्वास घात करता है उसका यही अंजाम होता है। फिर उसने प्रधान जी को गटक लिया। कुछ देर के बाद साँप आहिस्ता आहिस्ता कुवें के ऊपर आ कर चबूतरे पर लेट गया। तभी एक बाज़ ने आ कर साँप को दबोच लिया। पहचान साँप मुझे मैं वही बाज़ हूँ जिसके बच्चे तूने पिछले साल खा लिया था और जब तुझे पकड़ कर ले जा रहा था तब तू मेरे पंजे से छूट कर कुवें मे जा गिरा था। तब से मैं रोज़ तेरी हरकत पर नज़र रखता था।आज तू सारे मेढक खा कर काफी मोटा हो गया।मेरे बच्चे बड़े हो रहे है वह तुझे ज़िंदा नोच नोच कर अपने भाई बहनो का बदला लेंगे फिर बाज़ साँप को लेकर अपने घोसले की तरफ उड़ गया।

बुराई एक दिन हार जाती है वह चाहे कितनी भी ताक़त वर हो..!!

Shalini singh

Shalini singh

Next Story