×

इन नए फीचर्स के साथ रिलॉन्च हुआ पॉपुलर नोकिया 3310, जानिए कितने दिनों तक चलेगी इसकी बैट्री?

By
Published on: 27 Feb 2017 1:43 PM IST
इन नए फीचर्स के साथ रिलॉन्च हुआ पॉपुलर नोकिया 3310, जानिए कितने दिनों तक चलेगी इसकी बैट्री?
X

nokia-3310

नई दिल्ली: साल 2002 के बाद मोबाइल की दुनिया में छाने वाला नोकिया 3310 एक बार फिर से आपको अपना फैन बनाने के लिए तैयार है। यह उनके लिए और भी ख़ास है, जो कि नोकिया फोन के दीवाने हैं। जी हां, नोकिया का सबसे पॉपुलर मॉडल एक बार फिर से मार्केट में वापस लौट आया है। नोकिया ने अपने इस हैंडसेट को नए अंदाज में लॉन्च किया है। खबरों के अनुसार नोकिया ने तीन एंड्राइड फोन लॉन्च किए हैं- नोकिया-3, नोकिया-5 और नोकिया-6। बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2017 में नोकिया ने पॉपुलर रह चुके हैंडसेट 3310 को नए डिजाइन और स्टाइल के साथ मार्केट में पेश किया है।

यह हैं नए नोकिया 3310 की खासियतें

बता दें कि इस फोन में वही स्नेक गेम भी दिया गया है, जो कि उस टाइम काफी पॉपुलर हुआ था। लेकिन हां इसमें कुछ बदलाव जरूर कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि नोकिया 3310 का इंतजार बड़ी ही बेसब्री से किया जा रहा था। यही नहीं यह नया मॉडल, पुराने मॉडल से काफी पतला है, साथ ही कलर्स भी इसके ब्राइट हैं। इस फोन में ब्लूटूथ और एप्प स्टोर जैसे फीचर्स हो सकते हैं। पर अभी यह खुलासा नहीं हुआ है कि आम जनता के लिए यह कब से अवलेबल होगा? इस नए नोकिया फोन की कीमत 3500 रुपए है।

HMD के सीईओ आर्टो न्यूमेला ने दावा किया कि नए नोकिया 3310 की बैट्री लाइफ पहले वाले सेट से काफी बेहतर होगी। जिससे लोग करीब 22 घंटे तक बात कर सकेंगे। साथ ही स्टैंड बाई मोड में इसकी बैट्री की लाइफ एक महीने तक टिकेगी। मतलब अगर इस फोन को एक बार ठीक से चार्ज कर लिया जाएगा, तो पूरे महीने डिस्चार्ज नहीं होगा।

आगे की स्लाइड में देखिए नए नोकिया 3310 की तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए नए नोकिया 3310 की तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए नए नोकिया 3310 की तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए नए नोकिया 3310 की तस्वीरें



Next Story