×

ईद के मौके पर मेंहदी डिजाइनरों ने हाथों में भरे खुशियों के रंग, बाजारों में दिखी रौनक

By
Published on: 26 Jun 2017 4:28 AM GMT
ईद के मौके पर मेंहदी डिजाइनरों ने हाथों में भरे खुशियों के रंग, बाजारों में दिखी रौनक
X

कानपुर: ईद के मौके पर मेंहदी डिजाइनरों से बाजार भरा पड़ा रहा। यह मेहंदी डिजाइनर सैम्पल बुक दिखाकर उसी डिजाइन को हाथों में उतार कर सभी को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे थे। इसके एवरेज में यह डिजाइन के हिसाब से रूपए लेते हैं, जिसमें युवतियों व महिलाओं को खासी दिलचस्पी देखने को मिली। दोनों हाथों में मेंहदी लगवाने के लिए युवतियों ने सौ से पांच सौ रूपए खर्च किए।

आज ईद का त्यौहार है और सभी ने इसे यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कानपुर की प्रमुख मार्केट परेड, बेकनगंज, चमनगंज, बाबूपुरवा मेस्टनरोड जैसे बाजारों में इस साल मेंहदी का अलग क्रेज देखने को मिला। इससे पहले युवतियां, महिलाएं ब्यूटी पार्लर में हाथों में मेंहदी लगवाती थी।

आगे की स्लाइड में जानिए क्या है मेंहंदी डिजाइनरों का कहना

eid mubarak kanpur

लेकिन इस साल मार्केट में खुले में खास तरह के मेंहदी डिजाइनर मार्केट में आये हैं। जो 5 से 10 मिनट में आप के मन मुताबिक डिजाइन हाथों उतार देते हैं।

मेंहदी डिजाइनर रुस्तम ने बताया कि आप ने मैगजीन व मेंहदी पम्पलेट में जो जो डिजाइन देखी होगी, वह हाथों में उतारना बहुत ही मुश्किल होता है। लेकिन मेरी यूनिट के जीतने भी सदस्य हैं, वह यह काम मिनटों में कर देते हैं।

आगे की स्लाइड में जानिए क्या है मेंहंदी डिजाइनरों का कहना

eid mubarak kanpurउन्होंने बताया कि जो भी ग्राहक आता है, पहले उसको हम डिजाइन दिखाते हैं और उसके रेट बताते हैं। ग्राहक जो भी डिजाइन पसंद करता है, हम उसी डिजाइन की मेंहदी लगाते हैं। सभी डिजाइन के अलग-अलग रेट हैं।

रूबी ने बताया कि इस तरह की डिजाइन मैंने फिल्मों में देखी है, लेकिन आज उसी डिजाइन की मेंहदी लगवाकर खुशी मिल रही है। इसके लिए मैंने 200 रूपए खर्च किए हैं।

आगे की स्लाइड में देखिए कैसे की गई ईद की तैयारियां

eid mubarak kanpur

वहीं कानपुर की बड़ी ईदगाह में नमाज की अदा करने की भारी तैयारियां की गई। नगर निगम की तरफ से सफाई कराई गई। वहीं प्रशासन ने भी इसके लिए जबरदस्त बंदोबस्त किए किए थे।

आगे की स्लाइड में देखिए कैसे की गई ईद की तैयारियां

eid mubarak kanpur

आगे की स्लाइड में देखिए कैसे की गई ईद की तैयारियां

Next Story