TRENDING TAGS :
Online shopping Kaise Kare: ऑनलाइन शॉपिंग करते समय बरतें सावधानी, नहीं तो लग जाएगा चूना
Online Shopping Kaise Kare: ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में बहुत ही सावधनीपूर्वक शॉपिंग करना ही अकलमंदी है, नहीं तो आपको बड़ा चूना भी लग सकता है।
Online shopping Kaise Kare: आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का चलन काफी बढ़ गया है।क्यों न हो जब घर बैठे मनचाहे सामान आपके पास आ जाते हैं , वह भी ब्रांडेड। लेकिन घर बैठे अपने कंप्यूटर, मोबाइल पर आराम से ऑनलाइन शॉपिंग करना जितना आरामदायक हैं, वहीं इसमें कुछ खतरे भी हैं। इसलिए ऑनलाइन शॉपिंग करते समय कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत होती है।
फेस्टिव सीजन शुरू हो गए हैं। ऐसे में ऑनलाइन स्टोर धमाकेदार ऑफर्स भी देने शुरू कर दिए है। आपको चाहिए कि ऑनलाइन शॉपिंग(Online shopping) करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल कर लें, ताकि आपको शॉपिंग करते समय या पेंमेंट में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो। आइये आज आपको बताते हैं कि शॉपिंग करते समय आप किन-किन बातों का ध्यान रख सकते हैं-
ऑनलाइन शॉपिंग क्या है ( What is Online Shopping)
जब कोई ग्राहक डिजिटल माध्यम से सामान खरीदता है, तो उसे ऑनलाइन शॉपिंग कहते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग के द्वारा आप कहीं भी, किसी को भी समान की डिलवरी करवा सकते हैं।
ऑनलाइन शॉपिंग के फायदे (Benefits Of Online Shopping)
- समय की बचत ।
- ढ़ेरों ऑफर।
- सस्ता सामान।
- होम डिलीवरी की सुविधा।
- समय की बचत।
- हर ब्रांड के सामान एक जगह उपलब्ध हो जाते हैं।
- ए टू जेड सारे सामान।
ऑनलाइन शॉपिंग के नुकसान (disadvantages of online shopping)
- फ्रॉड वेबसाइट से शॉपिंग करना।
- ऑडर करने से 4-5 दिन का समय या उससे अधिक भी।
- आप सिर्फ प्रोडक्ट को स्क्रीन पर ही देख सकते हैं॥
- प्रोडकट अच्छा न होने पर रिर्टन पर और समय लगता है॥
- रिर्टन करने पर पैसा वॉलेट में पड़ा रहता है।
- हिडेन चार्जेस या शिपिंग चार्जेस।
शॉपिंग करते वक्त इन बातों का रखें ख्याल(Caution while shopping online)
- विश्वसनीय साइट से ही शॉपिंग करें।
- पेंमेंट करते समय बिल का अमाउंट जरूर जांच लें॥
- किसी ऐसे ऐड पर क्लिक न करें जो आपके अकाउंट की जानकारी मांगे, वो फेक साइट्स भी हो सकते हैं।
- ऑनलाइन शॉपिंग के लिए ऐसा अकाउंट यूज करें जिसमे जरूरत से ज्यादा पैसा न हो।
- सामान खरीदते समय रेंटिग और रिव्यू जरूर पढ़े।
- ट्रैकिंग आई डी जरूर रखें।
- बड़े और मंहगें सामानों की इन्वाइस या बिल जरूर संभाल कर रखें।
- सही ऐड्ररेस और सही मोबाइल नंबर ही भरें।