×

Parenting Tips: आपकी ये गलतियां बच्चे को देती हैं चाइल्डहुड ट्रॉमा, भूल से भी न करें ये काम

Parenting Mistakes: बच्चों की परवरिश में माता पिता ऐसी कई सारी गलतियां कर बैठते हैं, जिसका बुरा असर बच्चों पर लंबे समय तक रह जाता है।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 12 July 2024 1:15 PM IST (Updated on: 12 July 2024 1:15 PM IST)
Parenting Tips: आपकी ये गलतियां बच्चे को देती हैं चाइल्डहुड ट्रॉमा, भूल से भी न करें ये काम
X

Parenting Tips (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Parenting Tips In Hindi: पेरेंटिंग कोई आसान काम नहीं है। बच्चे की परवरिश (Parenting) करना हर माता-पिता के लिए कई सारी चुनौतियों से भरा होता है। जब आप पेरेंट्स बनते हैं तो ऐसी कई चीजें होती है, जिन्हें आप भी पहली बार एक्सपीरिएंस कर रहे होते हैं। लेकिन अनजाने में ऐसे कई माता पिता हैं जो अपने बच्चों की परवरिश में कई सारी गलतियां कर बैठते हैं, जिसका बुरा असर बच्चों पर लंबे समय तक रह जाता है और अगर एक बार बच्चे के दिल-दिमाग पर आपकी हरकतों का गलत असर पड़ गया तो ये चीजें उनके विकास में बाधक हो सकती हैं। आइए जानते हैं उन गलतियों के बारे में जिन्हें माता-पिता को करने से बचना चाहिए।

बच्चों की परवरिश में न करें ये गलतियां (Parenting Mistakes In Hindi)

1- समय न देना

आज के समय में माता-पिता दोनों ही वर्किंग हो रहे हैं, जिस वजह से वह अपने बच्चों को समय देने में असमर्थ रहते हैं। लेकिन ऐसा करना आपको आपके बच्चे से न केवल दूर कर रहा है, बल्कि वह चाइल्डहुड ट्रॉमा (Childhood Trauma) का शिकार हो सकते हैं। साथ ही वह आपको ये भी बताना बंद कर देते हैं कि उनकी लाइफ में क्या चल रहा है। ऐसे में आप कितने भी बिजी हों, अपने बच्चे के लिए टाइम जरूर निकालें।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

2- दूसरों से तुलना करना

अक्सर पेरेंट्स की ये आदत होती है कि वो अपने बच्चे की तुलना (Comparison) किसी अन्य बच्चे के साथ करने लग जाते हैं। आपको ये समझना जरूरी है कि हर बच्चा एक जैसा नहीं होता, सभी की अलग पर्सनैलिटी और इंटेलिजेंस होता है। अगर आप उनकी तुलना किसी और से करेंगे तो उनका कॉन्फिडेंस डगमगा जाएगा और वह आपसे दूर भी हो सकते हैं।

3- सच बोलने पर भी डांटना

कभी-कभी ऐसा होता है कि बच्चे कोई गलती कर देते हैं और हिम्मत जुटाकर आपके पास सच बताने आते हैं तो आप उन्हें बिना कुछ सोचे समझे उस गलती के लिए डांटने लगते हैं, लेकिन ऐसा करना गलत है। क्योंकि आपके ऐसा करने से अगली बार वो आपसे बात बताने के बदले झूठ बोल सकते हैं। ऐसे में अगर वो आपके पास आकर अपनी गलती बता रहे हैं तो उन्हें सजा देने के बदले प्यार से समझाइए और गलती दोबारा न दोहराने के लिए प्रेरित करें।

4- हर चीज में कमियां निकालना

बच्चों के लिए उनके माता-पिता से मिली तारीफ काफी ज्यादा मायने रखती है। कई पेरेंट्स ऐसा सोचते हैं कि उनका बच्चा परफेक्ट हो और वो इसलिए अपने बच्चे की कोशिशों की भी तारीफ नहीं करते। इससे बच्चों की मेंटल हेल्थ (Mental Health) पर गलत असर पड़ सकता है। आपको अपने बच्चे की छोटी-छोटी कोशिशों की भी तारीफ करनी चाहिए और उन्हें ये कहकर मोटिवेट करना चाहिए कि तुम ये कर सकते हो।

Shreya

Shreya

Next Story