Neeraj Chopra Records: नीरज चोपड़ा के खास रिकॉर्ड्स पर डालें एक नजर

Neeraj Chopra Records In Hindi: नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक में एक बार फिर इतिहास रच सकते हैं। आइए देखें उनके कुछ खास रिकॉर्ड्स।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 6 Aug 2024 6:06 AM GMT
Neeraj Chopra Records: नीरज चोपड़ा के खास रिकॉर्ड्स पर डालें एक नजर
X

Neeraj Chopra (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Neeraj Chopra Paris Olympics: भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा (Golden Boy Neeraj Chopra) आज यानी 6 अगस्त को पेरिस ओलंपिक 2024 (Olympic Games Paris 2024) में अपने भाले के साथ इतिहास रचने मैदान पर उतरेंगे। मंगलवार को जैवलिन थ्रो (Javelin Throw) का क्वालिफिकेशन मैच है, जबकि 8 अगस्त को इसका फाइनल खेला जाएगा। नीरज चोपड़ा अगर इस ओलंपिक गोल्ड मेडल (Neeraj Chopra Olympics Gold Medal) जीत जाते हैं तो वह ओलंपिक व्यक्तिगत वर्ग में दो स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे। इसके साथ ही वह ओलंपिक में खिताब बरकरार रखने वाले 5वें खिलाड़ी बनेंगे।

नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) से भारत को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। देशवासियों का मानना है कि नीरज एक बार फिर अपना भाला फेंक कर नया कीर्तिमान जरूर रचेंगे। बता दें नीरज चोपड़ा यूं ही गोल्डन बॉय नहीं कहे जाते, बल्कि भाला फेंक प्रतियोगिता में उन्होंने कई बार भारत को गोल्ड मेडल जीताए हैं। इसके अलावा उनकी झोली में सिल्वर मेडल भी आया है। आइए जानते हैं नीरज चोपड़ा के कुछ खास रिकॉर्ड्स (Neeraj Chopra Javelin Throw Records)।

नीरज चोपड़ा रिकॉर्ड (Neeraj Chopra Records)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

1- नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलंपिक 2020 में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय ट्रैक एंड फील्ड एथलीट हैं।

2- हंगरी के बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ वह स्वर्ण पदक जीतने के बाद पहले विश्व चैंपियन हैं।

3- पोलैंड के बिडगोस्जकज में 2016 IAAF वर्ल्ड U20 चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीता था और इसी के साथ वह विश्व चैंपियन बनने वाले पहले भारतीय ट्रैक एंड फील्ड एथलीट बन गए थे।

4- इसके अलावा नीरज चोपड़ा डायमंड लीग चैंपियन बनने वाले पहले भारतीय हैं। उन्होंने ज्यूरिख डायमंड लीग 2022 फाइनल जीत हासिल की थी और इसी के साथ वह डायमंड लीग ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बने थे।

5- 2022 में नीरज चोपड़ा डायमंड लीग मीट जीतने वाले पहले भारतीय बने।

6- एशियन गेम्स में दो बार (2018 और 2023) स्वर्ण पदक हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं।

7- नीरज चोपड़ा ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में 2018 CWG में 86.47 मीटर के थ्रो के साथ कॉमनवेल्थ गेम्स के भी चैंपियन बने।

8- 2022 वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले भारतीय।

Shreya

Shreya

Next Story