TRENDING TAGS :
Pawan Kalyan Net Worth: कितने अमीर हैं कट्टर हिंदू नेता पवन कल्याण, जानें सुपरस्टार की नेटवर्थ
Pawan Kalyan Wikipedia: पवन कल्याण जन सेना पार्टी के संस्थापक और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री हैं। वह कट्टर सनातनी हिंदू नेता की छवि रखते हैं।
Konidala Pawan Kalyan Kon Hai: कट्टर हिंदू नेता की छवि रखने वाले पवन कल्याण (Pawan Kalyan) ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए ’नरसिंह वाराही विंग’ की स्थापना करने का ऐलान किया है। उनका कहना है कि जो लोग सोशल मीडिया पर सनातन धर्म की आलोचना करते हैं या फिर इसके बारे में अपमानजनक बातें करते हैं, उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे। इसलिए मैं सनातन धर्म की रक्षा के लिए अपनी पार्टी के अंदर नरसिंह वरही ब्रिगेड नामक एक शाखा की स्थापना कर रहा हूं। इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर पवन कल्याण की खूब चर्चा हो रही है। आइए जानें कौन हैं Pawan Kalyan और ये कितने अमीर हैं।
कौन हैं पवन कल्याण (Pawan Kalyan Ke Bare Mein Details In Hindi)
पवन कल्याण जन सेना पार्टी के संस्थापक और आंध्र प्रदेश में एन. चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली सरकार में उपमुख्यमंत्री (Andhra Pradesh Deputy Chief Minister) हैं। इसके अलावा वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने स्टार भी हैं। उन्हें 'पावर स्टार' के नाम से जाना जाता है। वह साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी के छोटे भाई हैं। उन्होंने साल 1996 में फिल्म ‘अक्कड़ अम्माई लक्कड़' से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी। अपने अब तक के करियर में उन्होंने साउथ इंडस्ट्री को कई बड़ी हिट फिल्में दी हैं। वह अपनी फिल्म ‘ठोली प्रेमा' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके हैं।
एक्टर से राजनेता बने पवन कल्याण ने राजनीति में साल 2008 में कदम रखा था। वह सबसे पहले अपने बड़े भाई और तेलुगु सिनेमा के मेगा स्टार चिरंजीवी की पार्टी प्रजा राज्यम पार्टी की युवा शाखा युवराजयम के अध्यक्ष बने थे। इस पार्टी में पवन ने अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन फिर स्वास्थ्य समस्याओं के चलते उन्होंने अपने राजनीतिक करियर पर ब्रेक लगा दिया था। इसके बाद उन्होंने 2024 में आंध्र के डिप्टी सीएम के पद की जिम्मेदारी संभाली है। बता दें उनकी पार्टी जनसेना ने दो सीटों पर लोकसभा चुनाव 2024 भी लड़ा था और दोनों ही सीटों पर जीत हासिल हुई थी।
कितने अमीर हैं पवन कल्याण (Pawan Kalyan Total Net Worth 2024)
बात करें पवन कल्याण की कुल संपत्ति के बारे में चुनावी हलफनामे दी गई जानकारी के मुताबिक, जन सेना पार्टी प्रमुख के पास 164.53 करोड़ रुपये की टोटल नेटवर्थ है। इसमें उनकी चल और अचल दोनों तरह की संपत्तियां शामिल हैं। एफिडेविट के मुताबिक, एक्टर के पास 118.36 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति और 46.17 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। पवन के पास 14 करोड़ रुपये की कारों और बाइक्स का कलेक्शन है। इनमें एक हार्ले डेविडसन बाइक, बेंज मेबैक, रेंज रोवर स्पोर्ट (5.4 करोड़ रुपये) और एक टोयोटा क्रूजर (2.3 करोड़ रुपये) शामिल हैं।