×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Motivational Thought: अकसर लोग बेहतर की तलाश मे बेहतरीन खो देते

Motivational Thought: रिश्ते कम बनाइये, लेकिन उन्हे दिल से निभाइये, रिश्तों में वैसा ही संबध होना चाहिए जैसे हाथ और आँख का होता है ।

Kanchan Singh
Published on: 21 July 2024 5:56 PM IST
Motivational Thoughts
X

Motivational Thoughts

Motivational Thought: ‘सहेज‌’ कर रख लिजिए उन ‘यादों’ को,जो आँखों में चमक पैदा करती है और दिमाग से भूला दीजिए उन यादों को,जो चेहरे पर शिकन पैदा करती है। ‘ज़िन्दगी’ रोज़ कोई ना कोई ताज़ा सफ़र मांगती है और थकान शाम को अपना घर मांगती है । जो दूसरों को इज़्ज़त देता है असल में वो खुद इज़्ज़त दार होता है । क्योंकि इंसान दूसरों को वही दे पाता है जो उस के पास होता है । रिश्ते कम बनाइये । लेकिन उन्हे दिल से निभाइये । अकसर लोग बेहतर की तलाश मे बेहतरीन खो देते हैं । रिश्तों में वैसा ही संबध होना चाहिए जैसे हाथ और आँख का होता है । हाथ पर चोट लगती है तो आँखों से आँसूं निकलते हैं और आँसू आने पर हाथ ही उनको साफ करते है।

( लेखिका प्रख्यात ज्योतिषाचार्य हैं ।)



\
Shalini singh

Shalini singh

Next Story