×

PM Modi Ka Bhatija: ईश भजन के साथ भक्ति रस में लीन नजर आए मोदी के भाई और भतीजे, महाकुंभ की रेत पर बैठ कर किया भजन-कीर्तन

PM Narendra Modi Ka Bhatija: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई और भतीजे का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों महाकुंभ में ढोल, मंजीरा, एक तारा जैसे वाद्य यंत्रों के साथ युवाओं की मंडली में नजर आ रहे हैं।

Jyotsna Singh
Written By Jyotsna Singh
Published on: 22 Jan 2025 9:30 AM IST (Updated on: 22 Jan 2025 9:30 AM IST)
PM Narendra Modi Ka Bhatija Video
X

PM Narendra Modi Ka Bhatija Video

PM Narendra Modi Ka Bhatija: जय जय महाकाल, शिव शंभू जैसे उद्घोषों के बीच घंटा घड़ियाल और शंख की गूंज से गुंजायमान होती प्रयागराज (Prayagraj) की धरती पर चल रहे महाकुंभ का महात्म्य देखते ही बन रहा है। इस दिव्य माहौल का आकर्षण ऐसा कि यहां विदेशों से भी लोग खींचे चले आ रहे हैं। महाकुंभ में अब तक देश विदेश की कई ऊंची हस्तियों ने संगम तट पर आकर यहां की दिव्यता को आत्मसात किया है। इस आस्था के संगम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई (PM Narendra Modi Brother) और भतीजे भी भक्ति रस में लीन हो नजर आए।

वाद्ययंत्रों के साथ युवाओं भजन कीर्तन करता वीडियो हुआ वायरल

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में चल रहे महाकुंभ (Mahakumbh) में अभी तक करीब 8 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं और यह सिलसिला लगातार जारी है। इस बीच महाकुंभ में ढोल, मंजीरा, एक तारा जैसे वाद्य यंत्रों के साथ युवाओं की मंडली का भजन-कीर्तन करते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Mahakumbh Viral Video) हुआ है। वाद्य यंत्रों के साथ गा रहे युवाओं के अगल-बगल कई साधु संत भी शामिल हो मधुर भजनों की धुन में मगन होते दिखाई दे रहे हैं।

सबसे खास बात यह है कि इस मंडली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई और भतीजे शामिल हैं। बता दें कि नरेंद्र मोदी 5 भाई और एक बहन हैं। पीएम मोदी अपने पिता दामोदरदास मोदी और मां हीराबेन की तीसरे नंबर की संतान हैं। पीएम के छोटे भाई पंकज सूचना विभाग से रिटायर हुए हैं। उनकी मां हीराबेन पंकज के ही साथ ही रहती थीं।

पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है पीएम मोदी के भतीजे

महाकुंभ मेले में एक युवा मंडली के साथ भजन कीर्तन करते हुए नजर आए प्रधानमंत्री मोदी के भतीजे सचिन पंकज भाई मोदी भी पहुंचे हैं। पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर सचिन भजन ईश भक्ति में भी उतना ही विश्वास रखते हैं। यही वजह है कि वे खूब रमकर अपने मधुर सुरों में भक्ति गीतों को भी गाने का शौक रखते हैं। वायरल वीडियो में सचिन के अगल-बगल घेरा बनाकर भजन की लय में वाद्य यंत्रों के साथ संगत दे रहे लोगों में उनके पिता पंकज मोदी भी हैं, जो पीएम के सगे भाई हैं।

वहीं, अपने दो दोस्तों के साथ महाकुंभ में पहुंचे सचिन के दोस्त पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं।

भजनों से युवाओं को कर रहे प्रेरित

सचिन ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक भक्ति संगीत ग्रुप भी बनाया है। जिसमें वे वह हमेशा भजन और हनुमान चालीसा गाकर युवा वर्ग को ईश भक्ति से प्रेरित कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में उन्हें जोड़ते हैं। उनका मानना है कि युवा वर्ग के लिए अपनी शिक्षा और नौकरी के साथ ही साथ मानसिक शांति के लिए ईश भजन को दिनचर्या में शामिल करना बेहद जरूरी है।

पीएम नरेंद्र मोदी के भतीजे सचिन और उनके दोस्तों का जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि वे किस तरह से महाकुंभ मेले में डूबकर भजन गा रहे हैं। पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर सचिन की धार्मिक भावना को देखकर निश्चित ही कई युवा प्रेरित हुए बिना खुद को नहीं रोक पाएंगे।



Shreya

Shreya

Next Story