Prashant Kishor Family: प्रशांत किशोर के परिवार में है कौन-कौन, क्या करता है, जानें सबके बारे में

Prashant Kishor Ka Parivar: प्रशांत किशोर ने हाल ही में अपनी फीस का खुलासा करके सबको चौंका दिया है। आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ जरूरी डिटेल्स।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 2 Nov 2024 8:12 AM GMT
Prashant Kishor Family: प्रशांत किशोर के परिवार में है कौन-कौन, क्या करता है, जानें सबके बारे में
X

Prashant Kishor (फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Prashant Kishor Family: जन सुराज के संयोजक और कई पार्टियों के लिए चुनावी रणनीतिकार की भूमिका अदा कर चुके प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने अपने एक खुलासे से सभी को चौंका दिया है। उन्होंने हाल ही में बताया कि वह चुनावी रणनीतिकार के तौर पर किसी भी पार्टी या नेता को केवल एक सलाह देने के लिए 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा फीस (Prashant Kishor Ki Fees) लेते थे। उन्होंने बिहार में होने वाले उपचुनाव (Bihar By-Election) के लिए चुनाव प्रचार करने के दौरान इस बात का खुलासा किया था।

बता दें प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) एक राजनीतिक रणनीतिकार के रूप में भारतीय जनता पार्टी (BJP), जेडी (यू), कांग्रेस, आप, वाईएसआरसीपी, डीएमके और टीएमसी के लिए काम कर चुके हैं। किशोर ने हाल ही में अपनी सियासी पार्टी 'जन सुराज पार्टी' (Jan Suraaj Party) को लॉन्‍च किया था। 13 नवंबर को बिहार के चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में उन्होंने अपनी पार्टी के उम्मीदवार भी खड़े किए हैं। आइए जानते हैं जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर के बारे में, उनके परिवार में कौन-कौन (Prashant Kishor Ke Parivar Mein Kon Kon Hai) हैं और वह कितनी संपत्ति के मालिक हैं।

प्रशांत किशोर के परिवार में है कौन-कौन (Prashant Kishor Family Members Details In Hindi)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

प्रशांत किशोर बिहार के रोहतास जिले में कोनार गांव जन्मे थे। उनका पूरा नाम प्रशांत किशोर पांडे (Prashant Kishor Pandey) है। उनके पिता का नाम श्रीकांत पांडे (Shrikant Pandey) था, जो पेशे से एक डॉक्टर थे। जबकि मां दिवंगत सुशीला पांडे (Sushila Pandey) एक गृहिणी थीं। पीके के परिवार में उनके एक बड़े भाई और दो बहनें भी हैं। बड़े भाई अजय किशोर पहले पटना में कारोबारी थे, लेकिन बाद में दिल्ली आ गए और अब यूपी के गाजियाबाद में रहते हैं। वहीं, उनकी एक बहन दिल्ली में रहती हैं और उनके पति सेना में अधिकारी हैं।

प्रशांत किशोर की पत्नी (Prashant Kishor Wife Love Story)

पीके के नाम से मशहूर प्रशांत किशोर ने असम राज्य की रहने वाली जाह्नवी दास से शादी रचाई है, जो कि पेशे से एक डॉक्टर (Prashant Kishor Wife Profession) हैं। दोनों की मुलाकात यूएन के हेल्थ प्रोग्राम में एक साथ काम करने के दौरान हुई थी। दोनों के बीच पहले अच्छी दोस्ती हुई और फिर ये रिश्ता प्यार में बदल गया। इसके बाद प्रशांत और जाह्नवी ने शादी रचा ली। फिलहाल जाह्नवी डॉक्टरी छोड़ बिहार में प्रशांत और बेटे के साथ ही रहती हैं। इस दंपत्ति का एक बेटा भी है, जो मौजूदा समय में पढ़ाई पूरी कर रहा है।

कितने पढ़े-लिखे हैं प्रशांत किशोर (Prashant Kishor Education Qualification In Hindi)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

बात करें प्रशांत किशोर के एजुकेशन (Prashant Kishor Kitne Padhe Likhe Hai) की तो पीके ने एक इंटरव्यू में बताया था कि काम के चलते उनके पिता की पोस्टिंग जहां-जहां हुई, वहां के सरकारी स्कूल में उनकी पढ़ाई पूरी हुई। उन्होंने अपनी माध्यमिक शिक्षा बिहार के बक्सर से पूरी की है। ग्रेजुएशन लखनऊ से पूरा किया है। प्रशांत ने बताया था कि उन्हें अपनी पढ़ाई बार-बार छोड़नी पड़ी थी। बारहवीं के बाद उन्होंने तीन साल का ड्रॉप लिया था। फिर ग्रेजुएशन के बाद दो साल पढ़ाई से गैप लेना पड़ा। चुनावी रणनीतिकार बनने से पहले उन्होंने हैदराबाद से संयुक्त राष्ट्र के लिए 8 साल काम किया।

कितने अमीर हैं प्रशांत किशोर (Prashant Kishor Net Worth 2024 In Hindi)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

सोशल मीडिया पर प्रशांत किशोर की कुल संपत्ति (Prashant Kishor Total Net Worth) के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। हाल ही में उन्होंने चुनावी रणनीतिकार के तौर पर अपनी फीस 100 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई थी, जिसके बाद आपने यही अंदाजा लगाया होगा कि पीके के पास सैकड़ों करोड़ों की संपत्ति है। लेकिन बैंक बैलेंस के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मेरे अकाउंट में कुछ ऐसा पैसा नहीं है जो बताएगा कि मैं कितना अमीर हूं। मेरे पास अनअकाउंटेड मनी नहीं है। मैं एक मिडिल क्लास फैमिली से हूं और मेरी व्यक्तिगत वेल्थ या व्यक्तिगत संपत्ति में कोई रूचि नहीं है।

Shreya

Shreya

Next Story