TRENDING TAGS :
Pre-wedding Photoshoot Ideas: प्री-वेडिंग फोटोशूट का बढ़ा क्रेज, इन 4 थीम की सबसे ज्यादा बढ़ी डिमांड
Pre-wedding Photoshoot Ideas: इन दिनों भारत सहित अन्य देशों में प्री वेडिंग फोटोशूट का क्रेज बढ़ गया है। प्री वेडिंग फोटोशूट शादी से पहले कपल एक दूसरे के साथ फोटोशूट करवाते हैं।
Pre-wedding Photoshoot Ideas: इन दिनों भारत सहित अन्य देशों में प्री वेडिंग फोटोशूट का क्रेज बढ़ गया है। दरअसल प्री वेडिंग फोटोशूट शादी से पहले कपल एक दूसरे के साथ फोटोशूट करवाते हैं और अपने लम्हों को यादगार बनाते हैं। अगर आप भी प्री-वेडिंग शूट करवाना चाहते हैं लेकिन आपको कोई आइडिया नहीं आ रहा तो यहां 4 थीम के बारे में बताया गया है। तो आइए जानते हैं इन दिनों किन 4 थीम की डिमांड ज्यादा है:
फ्लावर्स के साथ
फ्लावर्स के साथ आपके कई पोज बेस्ट आएंगे। दरअसल अगर आपके पास कोई लोकेशन नहीं है तो आप इस तरह से शूट करवा सकते हैं। ये प्री वेडिंग फोटोग्राफ बेहद खूबसूरत लगेगी, इसमें ऊपर से गिरती हुई गुलाब की पत्तियां एक अलग ही इफेक्ट देगी। आपको इसके लिए कहीं जाने की भी जरूरत नहीं होगी बल्कि आप अपने घर पर भी इस फोटोशूट को करा सकते हैं। आप चाहें तो आपके घर में लगे झूले के साथ, आप अपने पार्टनर के साथ पोज दे सकते हैं। कहीं और जाने की जरूरत नहीं होगी जिसके कारण आपके पैसे भी सेव हो जाएंगे।
फ़िल्मी थीम चुनें
प्री वेडिंग के लिए फिल्मी थीम काफी डिमांड में हैं। ऐसे में अगर आप दोनों फ़िल्मी हैं या दोनों में से कोई एक फ़िल्मी है तो प्री-वेडिंग फ़ोटोशूट के फ़िल्मी थीम बेस्ट रहेगी। जैसे आप दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे की थीम यानी खेतों में फ़ोटोशूट करवा सकते हैं। आप चाहें तो शाहरुख़-काजोल की दिलवाले के गेरुआ वाले गाने से भी मिलती-जुलती थीम रख सकते हैं। इसके अलावा आपको जो फ़िल्म पसंद हो आप उस फिल्म को अपनी प्री वेडिंग थीम के लिए चुन सकते हैं।
ड्रेमेटिक
दरअसल आप अपनी प्री-वेडिंग फोटो शूट को स्टाइलिश बना सकता है, इसे आप ड्रेमेटिक एंगल दे सकते हैं। जैसे आप हवा में उड़ता हुए दुपट्टा, साथ ही हरियाली और साथ ही सरप्राइज प्रपोजल पोज आपकी फोटोज को ड्रेमेटिक टच देंगे। इस थीम को आपको जरूर ट्राई करना चाहिए।
कुछ अलग करें ट्राय
अगर आप रेगुलर प्री-वेडिंग शूट से कुछ अलग ट्राय करना चाहते हैं तो इस तरह के फोटोज क्लिक करवा सकते हैं। इसमें साइकिल के टायर के पीछे कपल बैठा दिख रहा है और साइकिल के बास्केट में लाल गुलाब हैं। ये स्टाइल काफी अलग लग रहा है और साथ ही आप कुछ फनी भी ट्राय कर सकते हैं। जिससे आपका शूट यूनिक लग सकेगा। बता दें इसके अलावा भी आप कई सारे पोज ट्राई कर सकते हैं जो आपके प्री वेडिंग फोटोशूट को यादगार बना देंगे।