×

Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज ने बताया क्यों सत्य का मार्ग ही है ज़रूरी, इस तरह के विचार कर देते हैं अशांत

Premanand Ji Maharaj: वृन्दावन के प्रेमानंद जी महाराज के विचार आपको अपने जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देंगे साथ ही उनके विचार आपको सत्य के मार्ग पर चलना भी सिखाएंगे। आइये जानते हैं महाराज जी के अनमोल विचार।

Shweta Srivastava
Published on: 24 Oct 2023 7:12 AM IST
Premanand Ji Maharaj
X

Premanand Ji Maharaj (Image Credit-Social Media)

Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज एक मोटिवेशनल कथावाचक हैं जो अपनी बातों से सभी को काफी प्रभावित करते हैं। उनकी कही बातें लोगों को सत्य के मार्ग पर आगे बढ़ने को प्रेरित करतीं हैं। ऐसे में उनके वीडियोस, रील्स भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं। जो लोगों को काफी पसंद आते हैं, प्रेमानंद जी लोगों को उनके अनुसार सलाह भी देते हैं साथ ही प्रभु भक्ति मार्ग को सरल और आसान बताते हैं। उनके अनुसार भगवान् की भक्ति को आप ऐसे करें की वो आपके सखा हैं उन्हें सच्चे ह्रदय से याद कर लेने भर से वो प्रसन्न हो जाते हैं। आइये जानते हैं उनके कुछ मोटिवेशनल सन्देश।

प्रेमानंद जी महाराज के मोटिवेशनल सन्देश

  • जिनके मुख में प्रभु का नाम नहीं है ,वह भले ही जीवित है लेकिन मुख से मरा हुआ है।
  • घबराओ मत गिर जाना भी यंहा दौरना है हजार बार गिरो फिर भी आगे बढ़ो।
  • जो स्त्री अपने पति को धोखा देकर गैर मर्द के साथ सम्बन्ध बनाती है वह सीधे नर्क को जाती है।
  • सभी समस्याओ से सुलझने का एक मात्रा उपाय है प्रभु को अपना वास्तविक मान लो ,उनकी जगह पर किसी को मत बैठा लो
  • मनुष्य जीवन सत्य मार्ग के लिए है अच्छे बनो माँ बाप की सेवा क्यों बीमारों का सेवा करो जरूरत मंद का मद्दद करो यही मनुष्य जीवन है।
  • बाबाजी बन जाना आसान है लेकिन उनके मार्ग पर चलना कठिन है।
  • प्रभु के अधीनता से मुक्त हुए परमात्म तत्व का अनुभव नहीं होता और परमात्म तत्व का अनुभव होने पर प्रकृति का अस्तित्व ही नहीं रहता।
  • इतना सामर्थ किसी तीर्थ में किसी पर्व में किसी भी महामोत्सव में नहीं है जितना प्रभु के नाम में ही इसलिए प्रभु के नाम में डूब जाओ।
  • इस शरीर संसार में किसी की सामर्थ नहीं है की वो आपको पकड़ सके आप ही पकड़ रखे हैं,और आपको ही छोड़ना होगा।
  • भले ही आज आपके पास संपत्ति नहीं है लेकिन आप भगवान् पे आश्रित हैं तो आपके पास वो सम्पति आएगी जो संपत्ति कभी नष्ट नहीं होगी।
  • एक एक नाम के जप का मतलब है हम प्रभु के समीप पहुंच रहे हैं।
  • बिना प्रभु का भजन किये सुख नहीं मिल सकता स्वप्न में भी शांति नहीं मिल सकती।
Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story