×

Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज ने बताया इस तरह भगवान् जल्दी होते हैं प्रसन्न, देते हैं मनवांछित फल

Premanand Ji Maharaj Mtivational Thoughts: पीले वस्त्र और पीला तिलक धारण करने वाले प्रेमानंद जी महाराज अपने सत्संगों के माध्यम से सभी को जीवन जीने और चलने का सही मार्ग बताते हैं।

Shweta Shrivastava
Published on: 22 Aug 2023 7:49 AM IST
Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज ने बताया इस तरह भगवान् जल्दी होते हैं प्रसन्न, देते हैं मनवांछित फल
X
Premanand Ji Maharaj Mtivational Thought  (Image Credit-Social Media)

Premanand Ji Maharaj Mtivational Thought: अगर आपको पता चल जाये कि इस तरह से निश्चित रूप से भगवान् प्रसन्न होते हैं और मनवांछित फल भी देते हैं तो आप क्या करेंगे? आपका उत्तर होगा जिस काम से भगवान् प्रसन्न होते हैं वो काम आप ज़रूर करेंगे। वहीँ प्रेमानंद जी महाराज ने इसका उपाय बता दिया है जिस मार्ग पर चलकर आप भगवान् को प्रसन्न कर सकते हैं और अपनी मनोकामना भी पूरी करवा सकते हैं। आइये जानते हैं क्या है ये रास्ता।

प्रेमानंद जी महाराज ने बताया भगवान् को प्रसन्न करने का अचूक उपाय

पीले वस्त्र और पीला तिलक धारण करने वाले प्रेमानंद जी महाराज अपने सत्संगों के माध्यम से सभी को जीवन जीने और चलने का सही मार्ग बताते हैं। वो हर रोज़ लाखों लोगों को अपने माध्यम से यही सन्देश देते हैं कि प्रभु जप करना बेहद ज़रूरी है और उसके बिना आपका जीवन व्यर्थ है। उनकी ज्ञान भरी बातों से लोग काफी प्रभावित होते हैं और उनके बताये मार्ग पर चल भी रहे हैं। वहीँ प्रेमानंद जी अपनी दिनचर्या को लेकर काफी अडिग रहते हैं वो सुबह 2 बजे उठ जाते हैं और फिर इसके बाद वृंदावन की परिक्रमा करते हैं। वो इस दौरान बांके बिहारी जी, राधा वल्लब के दर्शन और सत्संग भी करते हैं। उन्हें सुनने दूर दूर से लोग आते हैं। ऐसे में महाराज जी ने अपने भक्तों को ये भी बताया कि भगवान् कैसे प्रसन्न होते हैं।

प्रेमानंद जी महाराज ने बताया कि अगर भगवान् आपसे प्रसन्न हैं तो आपको हर तरह का पद, वास्तु और सिद्धि प्राप्त होगी। ऐसे में भगवान् को प्रसन्न करने के लिए आपको प्रतिदिन प्रभु श्री के चरणामृत का सेवन करें। जो व्यक्ति प्रतिदिन चरणामृत का सेवन करता है उसकी अकाल मृत्यु नहीं होती। उसे कोई रोग परेशान नहीं करता। महाराज जी के अनुसार चरणामृत के सेवन से और प्रभु नाम जप और कीर्तन से आप भगवान् को प्रसन्न रख सकते हैं।

महाराज जी ने आगे ये भी बताया कि आप सिद्धियां कैसे प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर आप सम्पूर्ण रूप से जप करते हैं तो आपको सिद्धियां प्राप्त होने लगेंगीं। उन्होंने बताया कि कई सिद्धियां ऐसी भी होती हैं जो प्रभु चरणों में होतीं हैं। और जब आप जप करते हैं तो ये भक्त के पास आ जाती हैं। लेकिन ये तभी किसी भक्त के पास आतीं हैं जब वो पूरे मन से जप करता है।

प्रेमानंद जी महाराज सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं उन्हें लोग काफी ध्यान से सुनते हैं इतना ही नहीं उनके दरबार में सुबह से ही लोगों का तातां लग जाता है वहीँ सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग उनके दर्शन को आते हैं। कई सेलेब्स भी उनके भक्त हैं जो उनमे अपनी श्रद्धा रखते हैं।



Shweta Shrivastava

Shweta Shrivastava

Next Story