TRENDING TAGS :
Princess Diana Letters: राजकुमारी डायना के लिखे लेटर्स को खरीदने के लिए लोगों में दिखा गजब का उत्साह
Princess Diana Personal Letters Price: ब्रिटेन के शाही परिवार से अपने प्रेम और लगाव के कारण प्रिंस चार्ल्स, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और राजकुमारी डायना से जुड़ी यादगार वस्तुओं को नीलामी के दौरान बोली लगाने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए।
Princess Diana Letters: अपने शाही ठाठ बाठ और रईसी अंदाज के चलते ब्रिटेन का राज परिवार सिर्फ देश में ही नहीं पूरी दुनिया में अपनी खास पहचान रखता है। इस परिवार से संबंधित एक एक सदस्य से इस देश के लोग बेहद लगाव रखते हैं। यही वजह है कि इस परिवार से जुड़ी कोई भी वस्तु को हासिल करना वहां के नागरिकों के लिए सम्मान की बात होती है। समय-समय पर इस परिवार से जुड़ी ऐतिहासिक महत्व रखने वाली वस्तुओं को नीलामी पर पेश किया जाता रहा है। जिसमें राज घराने की कारों से लेकर पत्र तक शामिल हैं। इसी कड़ी में हाल ही में एलिजाबेथ द्वितीय, राजकुमारी डायना और किंग चार्ल्स से जुड़े क्रिसमस कार्ड और पत्रों की नीलामी की गई है। जिन्हें हासिल करने के लिए ब्रिटेन के नागरिकों के बीच जबरदस्त उत्साह नजर आया।
1970-1990 के बीच भेजे गए क्रिसमस कार्ड और पत्रों की हुई नीलामी
ब्रिटेन के शाही परिवार से अपने प्रेम और लगाव के कारण प्रिंस चार्ल्स, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और राजकुमारी डायना से जुड़ी यादगार वस्तुओं को नीलामी के दौरान बोली लगाने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए।
इसी कड़ी में अब महारानी एलिजाबेथ द्वितीय, राजकुमारी डायना और किंग चार्ल्स से संबंधित 1970 से 1990 के समय के क्रिसमस कार्ड और कुछ लेटर्स को नीलामी के लिए पेश किया गया जिन्हें हासिल करने के लिए लोगों ने बढ़चढ़ कर बोली लगाई।
इस नीलामी घर में लगी बोली
नीलामी के लिए पेश हुए शाही परिवार से संबंधित पेपर संग्रह में किंग चार्ल्स तृतीय और उनकी पत्नी डायना द्वारा साइन किया हुआ क्रिसमस कार्ड, राजकुमारी डायना का अपने हाथों से लिखा हुआ एक व्यक्तिगत धन्यवाद पत्र के साथ ही 1993 में प्रिंसेस डायना का लिखा एक लेटर शामिल किया गया था। इन शाही तस्वीरों और कार्ड्स की नीलामी डर्बीशायर में स्थित हैनसन ऑक्शनीर्स नामक नीलामी घर में आयोजित की गई थी। इस नीलामी में बिकने वाली सभी वस्तुओं की कीमत अनुमान से कहीं ज्याद यानी 12 लाख रुपये से अधिक लगाई गई है।
लोगों को किंग चार्ल्स और डायना के लिखे लेटर्स को पढ़ने का मिला अवसर
खूबसूरत शाही जोड़ी किंग चार्ल्स और डायना ने अपने कुछ पेपर्स को एक डब्बे में संभाल कर रखा था। नीलामी के लिए पेश हुआ उनका यह संग्रह एक डिब्बे में पाया गया था। जिसमें से एक क्रिसमस कार्ड में प्रिंस चार्ल्स ने आभार व्यक्त करते हुए पत्र लिखा था, कि, ’इस साल मेरे लिए क्रिसमस कार्ड तैयार करने में आपके द्वारा लगाए गए समय और प्रयास के लिए मैं आपको बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं।’ इस शाही परिवार के काफी करीबी रहे हैनसन ऑक्शनीर्स के मालिक चार्ल्स हैनसन ने बताया कि मैक्सवेल ने शाही परिवार के लिए सालों तक क्रिसमस कार्ड तैयार करने का काम किया है।
कई खास मौकों पर इस परिवार की तस्वीरें भी खींचने का मौका मिला है। पूरा शाही परिवार अपनी तस्वीरें उन्हीं से खिंचवाता था। इस नीलामी में महारानी एलिजाबेथ का एक पत्र भी बेचा गया, जो उन्होंने अपने फोटोग्राफर एलन मैक्सवेल को लिखा था। वह अपने पत्र के जरिए मैक्सवेल को बताना चाहती थीं कि उनके पालतू कुत्तों ने कुछ तस्वीरों को खा लिया है। पत्र में लिखा था, ’कौन-सी तस्वीरें गायब हैं यह पता लगाने के लिए कृपया नेगेटिव प्रिंट को देख लें। फोटोग्राफर मैक्सवेल की 15 साल पहले ही मृत्यु हो गई थी।
यूके,अमेरिका और यूरोप के लोगों ने बढ़-चढ़कर लगाई बोली
नीलामी के लिए पेश हुए इस संग्रह में राजकुमारी डायना का भी लिखा एक पत्र मौजूद था, जिसके जरिए वह मैक्सवेल को धन्यवाद कह रहीं थीं। उन्होंने इस पत्र में लिखा, डियर मिस्टर मैक्सवेल, इतने कम समय में हमारी तस्वीरें भेजने के लिए आपका विशेष धन्यवाद। बहुत ही कम समय में तस्वीरें यहां भेजने के लिए ,मैं आपकी बहुत सराहना करती हूं। आपको कष्ट देने के लिए, हमें खेद है।’
इस ऑक्शन में इन वस्तुओं को अपने खास संग्रह का हिस्सा बनाने लिए यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका और यूरोप के लोगों ने उम्मीद से बढ़ कर कीमत लगाई।