×

Siddharth Chopra Profession: बहन की तरह तगड़ी कमाई करते हैं सिद्धार्थ चोपड़ा, जानें प्रोफेशन और नेटवर्थ

Siddharth Chopra Kya Karte Hain: प्रियंका चोपड़ा के भाई इस समय चर्चा में हैं। लोग जानना चाहते हैं कि आखिर वह क्या करते हैं और उनकी नेटवर्थ कितनी है। तो चलिए जानते हैं इस बारे में।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 27 Aug 2024 2:05 PM IST
Siddharth Chopra Profession: बहन की तरह तगड़ी कमाई करते हैं सिद्धार्थ चोपड़ा, जानें प्रोफेशन और नेटवर्थ
X

Siddharth Chopra विद फैमिली (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Siddharth Chopra Profession: बॉलीवुड और हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा (Siddharth Chopra) अपनी सगाई की खबरों को लेकर इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय (Neelam Upadhyaya) से इंगेजमेंट की है। देसी गर्ल के भाई की सगाई की तस्वीरें सामने आते ही फैंस कपल को बधाई दे रहे हैं। इसके अलावा ऐसे भी कई लोग हैं, जो जानना चाह रहे हैं कि सिद्धार्थ करते क्या हैं और कितनी संपत्ति के मालिक हैं। तो चलिए जानते हैं सिद्धार्थ चोपड़ा के प्रोफेशन और नेटवर्थ के बारे में।

क्या करते हैं सिद्धार्थ चोपड़ा (Siddharth Chopra Kya Karte Hain)

कई लोग सिद्धार्थ चोपड़ा को केवल प्रियंका चोपड़ा के बाई के तौर पर ही जानते हैं। लेकिन आपको बता दें सिद्धार्थ एक शेफ होने के साथ-साथ एक कुशल बिजनेसमैन भी हैं। वह कई करोड़ रुपये के व्यवसाय के मालिक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने सिद्धार्थ ने स्विट्जरलैंड के लेस रोचेस इंटरनेशनल स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट (Les Roches International School of Hotel Management) से कुकिंग कोर्स किया है। जिसके बाद साल 2014 में उन्होंने पुणे के कोरेगांव पार्क में द मगशॉट लाउंज (Mugshot Lounge) शुरू किया, जो कि 2019 तक ही चला।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

केवल इतना ही नहीं सिद्धार्थ चोपड़ा अपनी बहन प्रियंका और मां मधु चोपड़ा के साथ प्रोडक्शन हाउस पर्पल पेबल पिक्चर्स (Purple Pebble Pictures) का अभिन्न हिस्सा हैं। उन्होंने वेंटीलेटर और पानी जैसी फिल्में बनाई हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय पुरस्कार (National Awards) भी जीते हैं। सिद्धार्थ ने जून 2023 में The Chopra Farms नाम से अपना एक एग्रीकल्चर प्रोजेक्ट शुरू किया था। इस फार्म का लक्ष्य लोगों को ताजा, जैविक और मौसमी भोजन उपलब्ध कराना है।

सिद्धार्थ चोपड़ा नेटवर्थ (Siddharth Chopra Net Worth In Rupees)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

अब बात करते हैं सिद्धार्थ चोपड़ा की नेटवर्थ (Siddharth Chopra Net Worth) की। सिद्धार्थ की आय का मेन सोर्स उनके सफल प्रोडक्शन हाउस, पाक संबंधी प्रयास और आतिथ्य उद्यम हैं। हालांकि उनकी संपत्ति की सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका के भाई के पास करोड़ों रुपये की संपत्ति है।

Shreya

Shreya

Next Story