×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Radhika-Anant Wedding LIVE: राधिका मर्चेंट के हांथों पर दिखी भारतीय परंपरा और पूरे अम्बानी परिवार की झलक

Radhika-Anant Wedding LIVE Update: अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेंट की शादी का जश्न पूरे ज़ोरों पर है इस बीच राधिका के हांथों पर सजी अनंत के नाम की मेहँदी की तस्वीरें वायरल हो गयी हैं। आइये देखिये क्यों है ये इतनी ख़ास।

Shweta Srivastava
Published on: 12 July 2024 10:00 PM IST (Updated on: 12 July 2024 10:11 PM IST)
Radhika-Anant Wedding LIVE Update
X

Radhika-Anant Wedding LIVE Update (Image Credit-Social Media) 

Radhika-Anant Wedding LIVE Update: अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेंट अपनी शादी में किस तरह का ऑउटफिट पहनेंगे और आखिर कैसा होगा उनका लुक इसको लेकर काफी समय से कैओस था। वहीँ अब इसपर से धीरे-धीरे पर्दा उठ रहा है। जहाँ एक तरफ अनंत अम्बानी की दूल्हे के रूप में तस्वीर सामने आई वहीँ अब राधिका के मेहँदी लगे हांथों की झलक देखने को मिली।

राधिका मर्चेंट के हांथों पर रची अनंत अम्बानी के नाम की मेहँदी (Radhika Merchant Mehndi Photos)

अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेंट की आज शादी है। वहीँ राधिका मर्चेंट के वेडिंग ऑउटफिट को लेकर काफी दिनों से खूब चर्चा हो रही थी तो आपको बता दें कि खबर है कि राधिका मनीष मल्होत्रा का डिज़ाइनर हैवी एम्ब्रॉइडेड लहंगा पहनने वालीं हैं। ये रस्ट कलर का है साथ ही इसमें गुजरती टच भी दिया गया है साथ ही बाद में वो गुजरती रेड और वाइट डिज़ाइनर साड़ी ही पहनेंगीं। इसे बनारस के बुनकरों ने डिज़ाइन किया है। जिसमे महीन हाथ का काम है और सोने के तार लगें हैं। साड़ी की कीमत लगभग 12 करोड़ रूपए है। वहीँ मनीष मल्होत्रा द्वारा डिज़ाइन किया गया लहंगे की कीमत 40 करोड़ से भी ज़्यादा बताई जा रही है। जिसमे रियल डायमंड जड़े हुए हैं। यही वजह है इसकी कीमत काफी ज़्यादा है। वहीँ राधिका के हांथों की मेहँदी ने भी सभी का ध्यान आकर्षित किया है। उन्होंने पारम्परिक मेहँदी लगवाई है जिसमे उनके हाथों के पीछे जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले उनके भावी पति अनंत का नाम बेहद खूबसूरत लग रहा है। वहीँ इसके साथ-साथ अंबानी परिवार के बाकी लोगों के नाम भी नज़र आ रहे हैं।

Radhika-Anant Wedding LIVE Update (Image Credit-Social Media)

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के जश्न में अंबानी परिवार कोई कमी नहीं छोड़ रहा है। यह बात इवेंट में परिवार के सदस्यों द्वारा पहने गए ऑउटफिटस में भी दिखाई दे रही है, जो सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। 12 जुलाई से 14 जुलाई तक सभी फंक्शन्स होंगे वहीँ आज दोनों शादी के बंधन में बंध जायेंगे। वहीँ अब शादी से उनके हांथों की मेहँदी की तस्वीर सामने आई है। इस डिज़ाइन में, उनकी हथेलियों पर राधा-कृष्ण की एक सुंदर आकृति सुसज्जित हो रही है।

Radhika-Anant Wedding LIVE Update (Image Credit-Social Media)

अपने समय में स्टाइल आइकन रहीं नीता अंबानी का भी शादी का लुक सामने आया है। उन्होंने मनीष मल्होत्रा की डिज़ाइन की हुई साड़ी पहनी है जिसे बुनने में छह महीने लगे, जिसका खुलासा खुद मनीष मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से बताया उन्होंने कहा ये साड़ी केवल कुछ चुनिंदा बनारसी बुनकरों ने तैयार की है जिनके पास ही प्रामाणिक रंगकट साड़ी तैयार करने की विशेषज्ञता थी।



\
Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story