×

Rahat Fateh Ali Khan Net Worth: राहत फतेह अली खान करोड़ों की दौलत के मालिक, जानें फीस भी

Rahat Fateh Ali Khan Ki Sampatti: सूफी सिंगर राहत फतेह अली खान न केवल पाकिस्तान बल्कि बॉलीवुड (Bollywood) के भी मशहूर गायक हैं। वह दशकों से संगीत से जुड़े हुए हैं।

Network
Newstrack Network
Published on: 24 July 2024 10:43 AM IST
Rahat Fateh Ali Khan Net Worth: राहत फतेह अली खान करोड़ों की दौलत के मालिक, जानें फीस भी
X

Rahat Fateh Ali Khan (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Rahat Fateh Ali Khan Net Worth: मशहूर पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान (Pakistani Singer Rahat Fateh Ali Khan) को लेकर बीते दिन खबर सामने आई कि उन्हें दुबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार (Rahat Fateh Ali Khan Arrested) कर लिया गया है। कहा जा रहा था कि उनके पूर्व मैनेजर सलमान अहमद ने सिंगर के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराई हैं, जिसके बाद राहत फतेह अली खान को दुबई हवाई अड्डे (Dubai Airport) से हिरासत में ले लिया गया। हालांकि खबर फैलने के कुछ घंटे बाद ही गायक इन खबरों का खंडन करते नजर आए। उन्होंने अपने फैंस से अनुरोध किया कि मेरे दुश्मनों द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों पर अपना समय बर्बाद मत करें।

राहत फतेह अली खान ने दिया ये बयान

वीडियो में पाकिस्तानी सिंगर ने कहा, मैं दुबई में अपने गाने रिकॉर्ड करने के लिए आया हुआ हूं। यहां सब कुछ ठीक है। मैं आपसे यहीं गुजारिश करूंगा कि आप इन अफवाहों पर बिल्कुल भी भरोसा न करें। ऐसा कुछ भी नहीं है, जैसा दुश्मन सोच रहे हैं। मैं जल्द ही सुपरहिट गाने के साथ वापस आऊंगा। मेरे बारे में फैली घटिया अफवाहें और खबरों पर बिल्कुल भी कान ना धरें। मुझ पर अपना भरोसा बनाए रखें। अल्लाह के बाद मेरे फैंस मेरी ताकत हैं। मैं आप सभी से प्यार करता हूं। वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, राहत फतेह अली खान की गिरफ्तारी को लेकर चल रही खबरें फर्जी और निराधार हैं।

बॉलीवुड डेब्यू (Rahat Fateh Ali Khan Bollywood Debut)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

सूफी सिंगर राहत फतेह अली खान (Rahat Fateh Ali Khan) न केवल पाकिस्तान बल्कि बॉलीवुड (Bollywood) के भी मशहूर गायक हैं। उन्होंने कई बॉलीवुड गानों (Bollywood Songs) में अपनी आवाज दी है। 49 साल के राहत फतेह अली खान संगीतकारों के परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके चाचा नुसरत फतेह अली खान (Nusrat Fateh Ali Khan) कव्वाली के मशहूर गायक थे, जिन्हें कव्वाल का बादशाह के नाम से भी जाना जाता है।

उनके चाचा ने ही उन्हें संगीत की शिक्षा दी है। जब राहत 7 साल के थे तो नुसरत फतेह अली खान ने उन्हें संगीत की ट्रेनिंग देनी शुरू की थी। राहत ने पहली बार अपने दादा की बरसी पर सार्वजनिक रूप से प्रदर्शन किया था, तब वह नौ साल के थे। वहीं, साल 2003 में आई फिल्म 'पाप' के गाने 'मन की लगन' से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इंडिया में राहत फतेह अली खान की तगड़ी फैन फॉलोइंग है।

राहत फतेह अली खान की नेटवर्थ (Rahat Fateh Ali Khan Total Net Worth)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

49 साल के सूफी सिंगर राहत फतेह अली खान दशकों से संगीत से जुड़े हुए हैं। इसके जरिए उन्होंने जबरदस्त कमाई भी की है। बात करें उनकी टोटल नेटवर्थ की तो राहत फतेह अली खान लगभग 7.5 मिलियन डॉलर यानी भारतीय रुपयों में 58 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। उनकी कमाई का जरिया कव्वाली, गाने, लाइव कॉन्सर्ट्स हैं।

एक गाने के लिए फीस (Rahat Fateh Ali Khan Bollywood Fees)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहत फतेह अली खान बॉलीवुड के सबसे महंगे सिंगर्स में से एक गिने जाते हैं। वह भारत में एक गाना गाने के 20 लाख रुपये की फीस लेते हैं।

Shreya

Shreya

Next Story