×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Samit Dravid Kon Hai: कौन है राहुल द्रविड़ का बेटा, टीम इंडिया में हुए सेलेक्ट, जानें इनके बारे में सबकुछ

Samit Dravid Ke Bare Mein: राहुल द्रविड़ के बेटे समित आखिरकार टीम इंडिया में शामिल कर लिए गए हैं। इसके बाद से ही हर कहीं उनकी चर्चा हो रही है। आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 31 Aug 2024 4:30 PM IST (Updated on: 31 Aug 2024 4:32 PM IST)
Samit Dravid Kon Hai: कौन है राहुल द्रविड़ का बेटा, टीम इंडिया में हुए सेलेक्ट, जानें इनके बारे में सबकुछ
X

Samit Dravid (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Samit Dravid Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और बीसीसीआई के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बेटे समित (Samit Dravid) का सेलेक्शन भारतीय अंडर-19 टीम में हो गया है। अब राहुल की तरह उनके बेटे देश के लिए खेलते नजर आएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होम सीरीज के लिए भारतीय अंडर-19 टीम का एलान किया है, जिसमें समित का नाम भी शामिल है। उन्हें AUS के खिलाफ वनडे और चार दिवसीय मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। आइए जानें समित के बारे में कुछ खास बातें।

कौन हैं समित द्रविड़ (Samit Dravid Kon Hai In Hindi)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

जब से समित द्रविड़ के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर 19 टीम में चुने जाने की खबर सामने आई है, तब से लोग उनके बारे में जानना चाह रहे हैं कि आखिर वो हैं कौन और उनकी इतनी चर्चा क्यों हो रही है। तो आपको बता दें कि समित क्रिकेट जगत के महानतम बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के बेटे (Rahul Dravid Son) हैं। वह महज 18 साल के हैं। उनका जन्म 11 अक्टूबर 2005 को हुआ था। कम उम्र से ही उन्होंने अपने हाथों में क्रिकेट का बल्ला पकड़ लिया था और आज अपनी मेहनत व टैलेंट के बदौलत उन्होंने भारतीय टीम में एंट्री ले ली है।

ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं समित

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

समित द्रविड़ एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। वह एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ ही दाएं हाथ से मध्यम गति गेंदबाजी भी करते हैं। हाल ही में समित ने महाराजा ट्रॉफी केएससीए T20 टूर्नामेंट में भाग लिया था, जिसमें वह मैसूर वॉरियर्स के लिए खेल रहे थे। 18 साल के समित कर्नाटक अंडर-19 टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं, जिसने कूच बिहार ट्रॉफी जीती थी। इस जीत में उनकी अहम भूमिका थी। उन्होंने कूच बिहार ट्रॉफी में 362 रन बनाए थे और 16 विकेट झटके थे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अंडर-19 भारतीय टीम

रुद्र पटेल, साहिल पारख, कार्तिकेय केपी, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमले, अभिज्ञान कुंडू (WK), हरवंश सिंह पंगालिया (WK), समित द्रविड़, युद्धज गुहा, समर्थ एन, निखिल कुमार, चेतन शर्मा, हार्दिक राज, रोहित राज अवत, मोहम्मद एनान।

चार दिवसीय सीरीज के लिए अंडर-19 भारतीय टीम

वैभव सूर्यवंशी, नित्य पंड्या, विहान मल्होत्रा ​​(उप-कप्तान), सोहम पटवर्धन (कप्तान), कार्तिकेय केपी, समित द्रविड़, अभिज्ञान कुंडू (WK), हरवंश सिंह पंगलिया (WK), चेतन शर्मा, समर्थ एन, आदित्य रावत, निखिल कुमार, अनमोलजीत सिंह, आदित्य सिंह, मोहम्मद एनान।



\
Shreya

Shreya

Next Story