×

Raj Thackeray Family: ऐसी है राज ठाकरे की फैमिली, पत्नी और बच्चे करते हैं ये काम

Raj Thackeray Family Details: राज ठाकरे, महाराष्ट्र की राजनीति का एक प्रमुख चेहरा हैं। वह श्रीकांत ठाकरे के बेटे और शिवसेना के पूर्व प्रमुख बाल ठाकरे के भतीजे हैं।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 4 Nov 2024 1:15 PM IST
Raj Thackeray Family: ऐसी है राज ठाकरे की फैमिली, पत्नी और बच्चे करते हैं ये काम
X

Raj Thackeray Family (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Raj Thackeray Kon Hai: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) इस समय महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Election 2024) को लेकर सुर्खियों में हैं। वह सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन का हिस्सा हैं। उन्होंने मुंबई की 36 विधानसभा सीटों में से 25 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारकर महायुति को झटका दिया है। मनसे के इस कदम से वोटों के बंटवारे की संभावना बन गई है, जो कि भाजपा और शिवसेना के शिंदे गुट के लिए बड़ा खतरा पैदा करने वाला साबित हो सकता है।

राज ठाकरे फैमिली (Raj Thackeray Family Members Details In Hindi)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

मनसे द्वारा 25 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे जाने के बाद राज ठाकरे की हर कहीं चर्चा हो रही है। बता दें राज ठाकरे, महाराष्ट्र की राजनीति का एक प्रमुख चेहरा हैं। वह श्रीकांत ठाकरे के बेटे और शिवसेना के पूर्व प्रमुख बाल ठाकरे के भतीजे हैं। उनकी मां कुंडा ठाकरे (Kunda Thackeray) बाल ठाकरे की पत्नी मीना की सगी बहन थीं। राज रिश्ते में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई लगते हैं।

राज ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत बाल ठाकरे की पार्टी शिवसेना से ही की थी। लेकिन पारिवारिक मन-मुटाव और पार्टी के प्रमुख निर्णयों में दरकिनार किये जाने के कारण उन्होंने शिवसेना (Shiv Sena) छोड़ दी और मार्च, 2006 में मनसे की स्थापना की। राज के इस सफर में उनकी पत्नी उनके साथ ढाल बनकर खड़ी रहीं। आज हम जानेंगे कौन हैं राज ठाकरे की पत्नी (Raj Thackeray Ki Patni) और वो क्या करती हैं।

कौन हैं राज ठाकरे की पत्नी (Raj Thackeray Wife Kon Hai In Hindi)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

राज ठाकरे का असली नाम स्वराज श्रीकांत ठाकरे (Swaraj Shrikant Thackeray) है। उन्होंने शर्मिला वाघ से शादी रचाई थी, जो कि अब शर्मिला ठाकरे (Sharmila Thackeray) के नाम से जानी जाती हैं। वह मराठी सिनेमा के मशहूर फोटोग्राफर, एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर मोहन वाघ की बेटी हैं। शर्मिला अक्सर कई मौकों पर पति के साथ नजर आती हैं। वह हमेशा ही राज के साथ हर एक मोड़ पर एक सच्ची जीवनसाथी की तरह ढाल बनकर खड़ी रहीं। राज और शर्मिला के दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी। बेटे का नाम अमित और बेटी का नाम उर्वशी ठाकरे है।

क्या करते हैं राज ठाकरे के बेटा और बेटी (Raj Thackeray Children Profession)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

अमित ठाकरे भी पिता की तरह पॉलिटिक्स में एक्टिव हैं। मनसे के चीफ राज ठाकरे के बेटे इस साल पहली बार चुनावी मैदान में उतरे हैं। वह महाराष्ट्र की माहिम विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाए गए हैं। वहीं, उनकी बेटी उर्वशी ठाकरे ने राजनीति में कदम न रखते हुए बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने की ठानी। उन्होंने फिल्म जुड़वा-2 से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर बॉलीवुड में डेब्यू किया था।



Shreya

Shreya

Next Story