×

Raksha Bandhan 2021: राखी के पावन पर्व पर ये शानदार Quotes और शायरी भेजकर करें विश

Raksha Bandhan 2021: राखी के पावन पर्व पर इन Quotes और शायरी के जरिए अपनों को शुभाकामना संदेश भेज सकते हैं...

Dharmendra Singh
Written By Dharmendra Singh
Published on: 20 Aug 2021 3:18 PM IST
Raksha Bandhan 2021
X

रक्षा बंधन (काॅन्सेप्ट फोटो: सोशल मीडिया)

Raksha Bandhan 2021: सावन की पूर्णिमा को हर राखी का त्यौहार मनाया जाता है जो भाई-बहन के रिश्ते को और भी मजबूत बनाता है। इस दिन बहन भाई के माथे पर रोली का तिलक लगाती है, अपने हाथों मिठाई खिलाती है और राखी बांधती है। बहन की हमेशा रक्षा के लिए भाई वचन देता है। आप राखी के पावन पर्व पर इन Quotes और शायरी के जरिए अपनों को शुभाकामना संदेश भेज सकते हैं...


चंदन का टीका और रेशम का धागा

सावन की सुगंध और बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद और बहना का प्यार
ऐसा है हमारा रक्षाबंधन का त्योहार
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

स्वर्ग से सुंदर सपनों से प्यारा होता है परिवार

और सोने पर सुहागा भाई बहन का प्यार

भले संसार ये रुठे पर बहन का प्यार न रूठे

Happy Raksha Bandhan 2021


राखी कर देती है

सभी गील शिकवे दूर
इतनी ताकतवर होती है
कच्चेधागे की पावनडोर
हैप्पी रक्षाबंधन

किसी के जख्म पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा

अगर बहने नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा..!

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं



बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं
पर भाई-बहन का प्यार कभी नहीं होता कम।
Happy Raksha Bandhan 2021


रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन
माथे पर चमके चावल, रोली और चंदन
प्यार से मिठाई खिलाये मेरी बहना प्यारी,
देख इसे झलक उठीं आंखे और आया भर मन।
Happy Raksha Bandhan

रेशम की डोर है
भाई बहन का पवित्र बंधन है
ये धागा नहीं वादा है
बहन का भाई पर भरोसा है।
Happy Raksha Bandhan

आज का दिन है बहुत खास
प्यारी बहना के लिए है बहुत कुछ मेरे पास
तेरे सुकून की खातिर ओ बहना
तेरा भाई हमेशा है तेरे पास।
रक्षा बंधन की शुभकामनाएं


याद है हमें हमारा वो बचपन
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना
यही होता है भाई-बहन का प्यार
और इस प्यार को बढ़ाता है
रक्षाबंधन का त्‍योहार।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं


बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है
तुम खुश रहो हमेशा यही सौगात मांगा है
Happy Raksha Bandhan


सारे जमाने में सबसे जुड़ा

भाई-बहन का का प्यार होता

गंगा की तरह पावन निर्मल

रेशम के धागों में विश्वास होता है

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं


प्रीत के धागों के बंधन में स्नेह का उमड़ रहा संसार

सारे जग में सबसे सच्चा होता है
भाई बहन का प्यार, इस सच्चे प्यार को ही दर्शाता है
यह राखी का पावन त्यौहार
Happy Raksha Bandhan 2021


सावन की रिमझिम फुहार है

रक्षाबंधन का त्योहार है

भाई-बहन की मीठी सी तकरार है

ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्योहार है

रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं



राखी की कीमत तुम क्या जानों

जिनकी बहने नहीं होती उनसे पुछो यारों।

Happy Raksha Bandhan 2021


फिरें हैं राखियां बांधे

जो हर दम हुस्न के तारे

तो उन की राखियों को देख

ऐ जां चाव के मारे

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं







































Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story