Raksha Bandhan Wishes 2024: रक्षाबंधन पर भाई-बहन को भेजें ये प्यारी और इमोशनल शायरियां

Raksha Bandhan 2024 Hindi Shayari: रक्षाबंधन के पावन पर्व पर भाई-बहन एक दूसरे को इन शायरियों की मदद से राखी विश कर सकते हैं।

Network
Newstrack Network
Published on: 19 Aug 2024 12:30 AM GMT (Updated on: 19 Aug 2024 12:31 AM GMT)
Raksha Bandhan Wishes 2024: रक्षाबंधन पर भाई-बहन को भेजें ये प्यारी और इमोशनल शायरियां
X

Raksha Bandhan (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Happy Raksha Bandhan Hindi Shayari: सोमवार, 19 अगस्त को भाई-बहन के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) मनाया जा रहा है। ये दिन हर भाई और बहन के लिए काफी खास होता है। यह पर्व भाई-बहन के प्यार, सम्मान और विश्वास का प्रतीक है। इस दिन बहनें लंबी आयु व सुख-समृद्धि की कामना करते हुए अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई भी उम्रभर अपनी बहन की रक्षा करने की कसम खाते हैं। इस पावन पर्व पर भाई-बहन एक दूसरे को त्योहार की शुभाकमाना संदेश भी भेजते हैं। आप भी इन शायरियों की मदद से अपने भाई-बहन को रक्षाबंधन विश कर सकते हैं।

रक्षाबंधन की शायरियां (Raksha Bandhan Ki Shayari Hindi Me)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

लड़ता भी है, झगड़ता भी।

दुश्मन भी वहीं, दोस्त भी।

जिसके बिना एक पल भी रहना है मुश्किल मेरा,

वो कोई और नहीं है भईया मेरा।

Happy Raksha Bandhan 2024...

इस राखी हम दूर सही,

लेकिन बचपन की यादों का पिटारा साथ है,

कभी फीका न पड़े तुम्हारा, मेरा ये रिश्ता

इस बहना की बस यही आस है।

हैप्पी रक्षाबंधन...

मैं भूला नहीं तेरा बचपन का प्यार,

मेरी एक जिद्द पर सब कुर्बान करना,

मेरे एक आंसू पर तेरे सौ आंसूओं का गिरना,

मां के बाद मां क्या होती है ये तूने ही बताया मुझे दीदी,

एक ख्वाहिश है मेरी, कभी अपने भाई के लिए ये प्यार कम ना करना।

Happy Raksha Bandhan 2024...

बचपन से भाई न होने के ताने सहे,

मुझे नहीं जरुरत उसकी ये उनसे अब कौन कहे।

क्या बहन की रक्षा का केवल भाई फर्ज निभाता है?

केवल बहन ही बहन के लिए काफी है ये भला कौन जानता है?

पर मुझे है खबर तेरे हर प्यार की, तेरे फर्ज, तेरे त्याग की,

दीदी तू मेरे साथ है तो मुझे ख्वाहिश नहीं किसी भाई की।

Happy Rakhi 2024...

सब से अलग है भैया मेरा,

सब से प्यारा है भैया मेरा।

कौन कहता है खुशियां ही सब होती है जहां में,

मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल है भैया मेरा।

Happy Raksha Bandhan 2024...

लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार,

सूरज की किरणें खुशियों की बहार,

चांद की चांदनी अपनों का प्यार,

मुबारक हो आपको राखी का त्योहार।

Raksha Bandhan Ki Shubhkamnaye...

किसी के जख्म पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा,

अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा।

Raksha Bandhan Mubarak...

खुश किस्मत होती है वो बहन,

जिसके सर पर भाई का हाथ होता है।

हर परेशानी में उसके साथ होता है,

लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,

तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।

Happy Raksha Bandhan 2024...

या रब मिरी दुआओं में इतना असर रहे,

फूलों भरा सदा मिरी बहना का घर रहे।

Raksha Bandhan 2024...

आसमान पर सितारे है जितने,

उतनी जिंदगी हो तेरी।

किसी की नजर न लगे,

दुनिया की हर खुशी हो तेरी।

रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यही दुआ है मेरी।

Happy Raksha Bandhan 2024...

Shreya

Shreya

Next Story