TRENDING TAGS :
Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन में पहनें ऐसी ड्रेस, भाई भी कर उठेगा तारीफ, यहां लें आउटफिट आइडियाज
Raksha Bandhan Ke Liye Dress Ideas: रक्षाबंधन का त्योहार भाईयों और बहनों के लिए काफी ज्यादा खास रहता है। हम आपको राखी के लिए कुछ एथनिक ड्रेस आइडियाज देने जा रहे हैं।
Raksha Bandhan 2024 Outfit Ideas: हर साल सावन महीने की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का पर्व मनाया जाता है। यह हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्योहार है। इस साल 19 अगस्त 2024, सोमवार को रक्षाबंधन सेलिब्रेट किया जाएगा। ये त्योहार भाईयों और बहनों के लिए काफी ज्यादा खास रहता है। इस दिन बहनें सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं। ऐसे में वह इस त्योहार की तैयारी कई दिन पहले से ही करने लगती हैं। अगर आप इस साल कंफ्यूज हैं कि रक्षाबंधन पर क्या पहनें तो हम आपके साथ कुछ ट्रेंडी और ब्यूटीफुल एथनिक ड्रेस के आइडियाज शेयर करने जा रहे हैं। इन ड्रेस में आप बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत नजर आएंगी।
राखी के लिए एथनिक ड्रेस आइडियाज (Dresses Ideas For Rakhi)
1- अनारकली सूट
रक्षाबंधन के मौके पर अनारकली सूट कभी आपको बुरा नहीं दिखा सकता। ये एथनिक ड्रेस हर लड़की पर काफी खूबसूरत लगता है। आप अपनी पसंद के मुताबिक, हेवी या कम एम्ब्रॉयडरी वाला सूट पसंद कर सकती हैं। इसके लिए आप तस्वीरों में दिखाए गए अनारकली सूट से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
2- पाकिस्तानी सूट
पाकिस्तानी सूट इस समय काफी ज्यादा ट्रेंड में है। सेलेब्स भी जमकर पाकिस्तानी सूट के ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं। इसे भी आप अपने मन मुताबिक हेवी या कम कढ़ाई वाला चुन सकती हैं। तस्वीरों में दोनों तरह के ही सूट के ऑप्शन दिखाए गए हैं। इस एथनिक ड्रेस में आप रक्षाबंधन पर बेहद खूबसूरत लगने वाली हैं।
3- पंजाबी सूट
हाल ही में जाह्नवी कपूर ने अपनी मूवी प्रमोशन के दौरान एक पंजाबी सूट कैरी किया था, जिसे काफी ज्यादा पसंद किया गया था। आप भी इस राखी पंजाबी सूट में बिल्कुल हटकर दिख सकती हैं। ये कंफर्टेबल होने के साथ ही आपको खूबसूरत दिखाते हैं।
4- साड़ी
त्योहार के मौके पर एथनिक पहनने का मजा ही कुछ और है, खासकर साड़ी। तस्वीरों में आपको अलग-अलग तरह की ट्रेंडी साड़ी दिखाई गई हैं। आप इस राखी ऑर्गेंजा, मैटेलिक, फ्यूजन या सिक्विन साड़ी कैरी कर सकती हैं। ये सभी साड़ी इस वक्त ट्रेंड में हैं और इन्हें पहनकर आप बिना कोई शक बेहद खूबसूरत दिखेंगी।