TRENDING TAGS :
Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन पर अपने भाई को भेजिए प्यार का सन्देश, ऐसे मनाये ये त्योहार
Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन के त्योहार पर जल्द आने वाला है तो ऐसे में आओ अपने भाई या बहन को भी सन्देश भेज सकते हैं। आइये एक नज़र डालते हैं रक्षाबंधन शुभकामना संदेशों पर।
Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन के त्योहार को भाई और बहन मिलकर मनाते हैं इस साल ये त्योहार 19 अगस्त को मनाया जायेगा। इस त्योहार को सावन महीने की पूर्णिमा तिथि को मनाया जायेगा। इस दिन को भारतवासी बड़ी धूम धाम से मानते हैं। वहीँ बाज़ारों में तरह-तरह की राखी की दुकानें सजने लगतीं हैं। ये हिन्दुओं का मुख्य त्योहार है जिसे सभी बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है।
ऐसे में आप अपने भाई या बहन को राखी के त्योहार की शुभकामना भेज सकते हैं। जहाँ इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर रंगबिरंगी राखी बांधती है वहीँ भाई उनकी जीवन भर रक्षा करने का वादा करते हैं। बहने उनकी लम्बी उम्र की कामना करतीं हैं। आइये आप भी अपने भाई या बहन को रक्षाबंधन की शुभकामना भी सकते हैं।
राखी का त्योहार है
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
बंधा एक धागे में
भाई बहन का अटूट प्यार है।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
भाई बहन के प्यार का बंधन
है इस दुनिया में वरदान,
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता
चाहे ढूंढ लो सारा जहान।
हैप्पी रक्षाबंधन!
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई!
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के प्यार का पवित्र धुआं है राखी।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।
ये लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है,
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
रंग बिरंगे मौसम में सावन की घटा छाई,
खुशियों की सौगात लेकर बहन राखी बांधने आई।
बहन के हाथों से सजी आज भाई की कलाई,
हर भाई-बहन को रक्षाबंधन की बधाई।
रक्षाबंधन का शुभकामनाएं!
आज दिन बहुत खास है,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है।
उसके सुकून के खातिर ओ बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास है।
Happy Raksha Bandhan
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार।
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार।
Happy Raksha Bandhan