×

Raksha Bandhan Wishes 2024: भाई-बहन के प्यार को और मज़बूत बनाता है रक्षाबंधन का त्योहार, भेजिए ये सन्देश

Raksha Bandhan Wishes 2024: रक्षाबंधन के दिन भेजिए अपने भाई या बहन को ये प्यारे सन्देश, ऐसे आप बना सकते हैं इस प्यारे से त्योहार को और ख़ास।

Network
Newstrack Network
Published on: 13 Aug 2024 10:37 AM IST
Raksha Bandhan Wishes 2024
X

Raksha Bandhan Wishes 2024 (Image Credit-Social Media)

Raksha Bandhan Wishes 2024: रक्षाबंधन का त्योहार इस साल 19 अगस्त 2024 को है ऐसे में इस बार भद्रा का भी साया त्योहार पर रहने वाला है तो आप शुभ मुहूर्त पर ही अपने भाई की कलाई पर राखी बांधें। वहीँ भाई बहन के इस प्यारे त्योहार पर एक दूसरे को इस दिन की शुभकामना के सन्देश भेजिए।

रक्षाबंधन शुभकामना सन्देश (Raksha Bandhan Wishes 2024)

राखी का त्योहार है

हर तरफ खुशियों की बौछार है,

बंधा एक धागे में

भाई बहन का अटूट प्यार है।

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

भाई बहन के प्यार का बंधन

है इस दुनिया में वरदान,

इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता

चाहे ढूंढ लो सारा जहान।

हैप्पी रक्षाबंधन!

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता

वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,

अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं

पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।

रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई!

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,

प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,

भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी,

बहन के प्यार का पवित्र धुआं है राखी।

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

मेरी प्यारी बहना,

मुझे तुझसे है कुछ कहना,

तेरे स्नेह ने महकाया है,

मेरे जीवन का कोना-कोना।

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

रिश्ता है जन्मों का हमारा,

भरोसे का और प्यार भरा,

चलो इसे बांधें भैया,

राखी के अटूट बंधन में…

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

चन्दन की डोरी फूलों का हार

सावन का महीना और राखी का त्योहार,

जिसमें झलकता है भाई-बहन का प्यार।

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

राखी का त्योहार आया

खुशियों की बहार लाया

आज ये दुआ करते हैं हम

भैया खुश रहो तुम हरदम

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

हैप्पी रक्षा बंधन

ये लम्हा कुछ खास है,

बहन के हाथों में भाई का हाथ है,

ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है,

तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,

तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

रंग बिरंगे मौसम में सावन की घटा छाई,

खुशियों की सौगात लेकर बहन राखी बांधने आई।

बहन के हाथों से सजी आज भाई की कलाई,

हर भाई-बहन को रक्षाबंधन की बधाई।

रक्षाबंधन का शुभकामनाएं!

आज दिन बहुत खास है,

बहन के लिए कुछ मेरे पास है।

उसके सुकून के खातिर ओ बहना,

तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास है।

Happy Raksha Bandhan

राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार।

बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,

मुबारक हो आपको राखी का त्योहार।

Happy Raksha Bandhan

Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story