×

Rakshabandhan 2023: भाई बहन के प्यार का संदेश लाता है रक्षाबंधन का त्योहार, कुछ इस तरह बयां कीजिये अपनी ख़ुशी

Rakshabandhan Wishes: अगर आप रक्षाबंधन पर अपने परिवार से दूर हैं तो ऐसे में आप व्हाट्स ऐप, फेसबुक या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के ज़रिये भी अपने भाई या बहन को रक्षाबंधन विश कर सकते हैं। आइये नज़र डालते हैं कुछ रक्षाबंधन संदेशों पर।

Shweta Shrivastava
Published on: 3 Aug 2023 7:42 AM IST
Rakshabandhan 2023: भाई बहन के प्यार का संदेश लाता है रक्षाबंधन का त्योहार, कुछ इस तरह बयां कीजिये अपनी ख़ुशी
X
Rakshabandhan 2023 (Image Credit-Social Media)

Rakshabandhan Wishes: रक्षाबंधन का त्योहार इस महीने के अंत में है ऐसे में अगर आप अपनी बहन या भाई से दूर हैं तो उन्हें कुछ मैसेजस देकर उनके चेहरे पर एक मुस्कान ला सकते हैं। इस दिन जहाँ बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधतीं हैं वहीँ भाई उन्हें इसके बदले तोहफे भेजते हैं। वहीँ बहने उन्हें मिठाइयां खिलाकर इस उत्सव में मिठास को और भी ज़्यादा बढ़ा देतीं हैं। वहीँ अगर किसी वजह से आप रक्षाबंधन में साथ नहीं हैं तो आप इस खास दिन पर शुभकामना सन्देश भेज सकते हैं। जो आपको भावनाओं को काफी अच्छे से व्यक्त करेंगी।

रक्षाबंधन पर भेजिए शुभकामना सन्देश

रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर आप अपने भाई या बहन को शुभकामना सन्देश भेज सकते हैं। ये दिन वैसे तो परिवार के एक साथ आने एक दूसरे के साथ उत्सव मनाने का होता है लेकिन अगर आप अपने परिवार से दूर हैं और जॉब कर रहे हैं तो ऐसे में आप व्हाट्स ऐप, फेसबुक या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के ज़रिये भी अपने भाई या बहन को रक्षाबंधन विश कर सकते हैं। आइये नज़र डालते हैं कुछ रक्षाबंधन संदेशों पर।

वह बचपन की शरारते,
वह झूलों पर खेलना,
वह मां का डांटना,
वह पापा का लाड-प्यार,
पर एक चीज और
जो इन सब मैं खास है,
वह है मेरी प्यारी बहन का प्यार!
हैप्पी रक्षा बंधन
लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार,
सूरज की किरणे खुशियों की बहार |
चांद की चांदनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार |
|| Happy Raksha Bandhan ||
चंदन का टीका रेशम का धागा;
सावन की सुगंध बारिश की फुहार;
भाई की उम्मीद बहना का प्यार;
मुबारक हो आपको “”रक्षा-बंधन”” का त्योहार।
यूँ तो रक्षा बंधन में
हर किसी की कलाई भरी होती है,
पर बहन न होने का
दर्द उससे पूछो जिसकी कलाई,
राखी के दिन सूनी पड़ी होती है।”
दिल से दिल की तरह होती हैं
बहन को भी की परवाह होती हैं
पेसो को जोड़ दिया राखी से लोगो ने
सच तो ये है मगर
बहन को बस भाई के प्यार की चाह होती हैं
ओस की बूंदों से भी प्यारी है,
मेरी बहना गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है,
मेरी बहना ||
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है,
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना |
Happy Raksha bandhan 2023
भाई की एक आवाज पर राखी के त्यौहार,
पर फिर दौड़ी चली आती है बहना,
बांधने भाई की कलाई पर रेशम की डोरी,
दे जाती है फिर से खुशियों की गोली,
|| Happy raksha bandhan ||
आसमान पर सितारे है जितने,
उतनी जिंदगी हो तेरी |
किसी की नज़र न लगे,
दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी |
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है, मेरी!
|| रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनंदन ||
Holi colorfull होती है ,
Diwali lightfull होती है और
Rakhi powerfull relationship होती है...
Happy Raksha Bandhan...
रंग बिरंगी मौसम मे सावन की घटा छायी,
खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आयी,
बहन के हाथों से सजे भाई की कलाई,
सदा खुश रहे बहन और भाई |
|| रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं ||



Shweta Shrivastava

Shweta Shrivastava

Next Story