×

Rakshabandhan 2023: रक्षाबंधन के इस त्योहार को बनाये खास, भाई बहन के रिश्ते में और भी ज़्यादा आ जाएगी मिठास

Rakshabandhan 2023: अगर आप अपने भाई या बहन से दूर हैं और उन्हें ख़ास अंदाज़ में विश करना चाहतीं हैं तो आपको बता दें कि आज हम आपके लिए कुछ बेहतरीन राखी की शुभकामना सन्देश लेकर आये हैं।

Shweta Shrivastava
Published on: 13 Aug 2023 2:32 AM GMT
Rakshabandhan 2023: रक्षाबंधन के इस त्योहार को बनाये खास, भाई बहन के रिश्ते में और भी ज़्यादा आ जाएगी मिठास
X
Rakshabandhan 2023 (Image Credit-Social Media)

Rakshabandhan 2023: रक्षाबंधन का त्यौहार काफी नज़दीक है और ऐसे में अगर आपका भाई आपसे दूर है तो आपने भेज ही दी होगी या इसकी तैयारी जुट गईं होंगीं। वहीँ अगर आप अपने भाई या बहन से दूर हैं और उन्हें ख़ास अंदाज़ में विश करना चाहतीं हैं तो आपको बता दें कि आज हम आपके लिए कुछ बेहतरीन राखी की शुभकामना सन्देश लेकर आये हैं।

रक्षाबंधन शुभकामना सन्देश (
Rakshabandhan Wishes Messages)

ये लम्हा कुछ ख़ास हैं,
बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं ….!!!

Happy Rakhi Sister

ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।

हैप्पी राखी 2022

सदा रोशन रहे तेरी राहें खुशियों से….,
चांदनी भी देख कर तेरा मुख मुस्कुराती है
पाना तुम अपनी मंज़िलों को, और आगे बढ़ना,
कहते हैं दिल से निकली दुआ, रंग जरूर लाती है

हैप्पी रक्षा बंधन मेरे प्रिय भाई

सब से अलग हैं भैया मेरा
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा

हैप्पी रक्षा बंधन 2022

है ये कच्चे धागों का बंधन
टूट के भी कभी नहीं टूट पायेगा

बंधेगी राखियां सुनी कलाई पर
और तिलक माथे पर सज जायेगा

है ये बंधन एक विश्वास का
ज़िन्दगी भर साथ निभाएगा

राखी की हार्दिक शुभकामनाएं

दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पे बाँधा है
दिल से ये नाता आपसे जोड़ा हैं
टूटे ना ये बंधन हमारा कभी
दिल से आपको अपना भैया माना है

रक्षाबंधन मुबारक हो भैया

चंदन का टीका रेशम का धागा;
सावन की सुगंध बारिश की फुहार;
भाई की उम्मीद बहना का प्यार;
मुबारक हो आपको “”रक्षा-बंधन”” का त्योहार।

रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!.

जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा
एक बात से जरूर घबराया होगा
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा

वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना
वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार

रक्षाबंधन के दिन की कुछ अलग ही बात है
भाई बहिन के लिए यह पाकीज़ा जज़्बात है

भाई की कलाई पर राखी बांधती है बहना
स्नेह का यह रिश्ता, कितना प्यारा है ना

रक्षा का यह वचन हर हाल में निभाना है
पुकारे जब भी बहिन तो दौड़ चले आना है

सावन के महीने में राखी का त्यौहार आता है
परिवार के लिए जो कि ढ़ेरों खुशियाँ लाता है

रक्षाबंधन के पर्व की कुछ अलग ही बात है
भाई बहिन के लिए पावन प्रेम की सौगात है।

दूर रहने से भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होगा
याद ना करूँ आपको दी, ऐसा कोई मौसम नहीं होगा

ये रिश्ता वो है, जो उम्र भर महकता रहेगा
हाथ गर सर पर हो आपका तो मुश्किलों में भी गम ना होगा

हैप्पी रक्षा-बंधन दीदी

मुझे हर जनम बहन मिले तो तू ही मिले
अगर तुझे भाई कोई मिले तो सिर्फ दिलदार ही मिले

प्यारी हैं तू, न्यारी हैं तू, तू हैं हम सबकी अनजानी सी,
गुदगुदाके हंसाती हैं तू, तू है मेरी छोटी नन्ही सी

कभी मस्ती, कभी शरारत, तू है एक रानी सी,
कोई राजकुमार तुझे मिले, बने ज़िन्दगी तेरी, एक खूबसूरत कहानी सी

बरकत सिर्फ तेरे नाम हो, खुशियां हो सिर्फ तेरी,
बहना जो बानी तुम, ये खुशनसीबी हैं हमारी..

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता…
“हैप्पी रक्षाबंधन”

हर रिश्ते से ये रिश्ता जुदा है,
क्योंकि इसमें प्यार का सागर बसा है,
उसके गम को हमेशा दूर किया है भाई ने,
और उसकी खुशियों में उसके संग हंसा है…
“हैप्पी रक्षाबंधन”

ज़िन्दगी में कुछ रिश्ते होते है बड़े प्यारे,
जैसे हमारा रिश्ता है भाई.
तेरी खुशियों में मेरी ख़ुशी है
और तेरे होने से ही मेरी ज़िन्दगी में खुशियाँ समाई
हैप्पी रक्षा बंधन

जन्मों का ये बंधन है, स्नेह और विश्वास का
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता..
जब बंधता है धागा रक्षाबंधन के प्यार का
रक्षा बंधन की शुभ कामनाएं.

अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती है,
बहने तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती है
लड़ता है भाई बेशक़ वजह बेवजह बहन से,
पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है.
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।

Shweta Shrivastava

Shweta Shrivastava

Next Story