TRENDING TAGS :
Rakshabandhan 2023: रक्षा बंधन पर कैसा हो आपका फेस्टिव लुक? बॉलीवुड सेलेब्स के इन स्टाइल से ले सकते हैं प्रेरणा
Rakshabandhan 2023: हर एक खास अवसर पर क्या सबसे परफेक्ट लग सकता है ये हमारे बॉलीवुड स्टार्स से बेहतर और कौन जान सकता है। ऐसे में आज हम उन्ही से प्रेरणा लेकर एक परफेक्ट रक्षा बंधन ऑउटफिट ढूंढने वाले हैं जो आपको काफी पसंद आएगा।
Rakshabandhan 2023: कभी-कभी किसी स्पेशल ओकेशन पर क्या खास पहना जाये आपको काफी परेशान कर सकता है। मार्केट में मौजूद कई सारे ऑप्शंस और इंटरनेट पर भी वैरायटीज़ की भरमार है ऐसे में आपका कंफ्यूज होना भी लाज़मी ही है। लेकिन हर एक खास अवसर पर क्या सबसे परफेक्ट लग सकता है ये हमारे बॉलीवुड स्टार्स से बेहतर और कौन जान सकता है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की हमारी स्टाइलिश एक्ट्रेसस अपने स्टाइल स्टेटमेंट और फैशन सेन्स को लेकर काफी लाइम लाइट में रहतीं हैं ऐसे में आज हम उन्ही से प्रेरणा लेकर एक परफेक्ट रक्षा बंधन ऑउटफिट ढूंढने वाले हैं जो आपको काफी पसंद आएगा।
Also Read
बॉलीवुड इंस्पायर्ड रक्षाबंधन ऑउटफिट
कियारा आडवाणी बॉलीवुड की ग्लैमर क्वीन हैं और वो किसी भी आउटफिट में बेहद खूबसूरत लगतीं हैं। उनके ऊपर यूँ तो हर रंग बेहद प्यारा लगता है वहीँ अगर येलो कलर की बात करें तो ये सबसे प्यारा और खुशहाली को दर्शाता है। ये रंग किसी भी ऑउटफिट को और अधिक आकर्षक बना सकता है। वहीँ कियारा का स्टाइल अगर आप भी अपनाना चाहतीं हैं तो खुद को सबसे बेहतरीन ऑउटफिट के साथ स्टाइल करिये। थ्री-पीस शरारा सेट एक परफेक्ट राखी आउटफिट हो सकता है। स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक के लिए दुपट्टे को हटा दें और उसकी जगह लंबी जैकेट पहनें। लुक को पूरा करने के लिए आप इसे सिल्वर चोकर और मिनिमल मेकअप के साथ कैरी कर सकती हैं।
आलिया भट्ट भी हमेशा से एक स्टाइलिश एक्ट्रेस रहीं हैं। आप उनका स्टाइल अपना सकतीं हैं जिसमे सबसे नया फैशन है ये केप स्लीव्स। रक्षा बंधन के लिए कुछ अलग आज़माएं, जैसे कि आलिया भट्ट का ये ऑउटफिट जिसमे उन्होंने पलाज़ो और कुर्ता कॉम्बो पहना हुआ है साथ ही इसमें सुंदर फ्लोरल डिजाइन, एक गहरी वी-नेकलाइन और केप स्लीव्स हैं। इसमें कुछ लटकते झुमके और एक स्टेटमेंट अंगूठी भी आप ऐड कर सकतीं हैं। अगर आपके कपड़ों का रंग गहरा है तो लुक को संतुलित करने के लिए न्यूट्रल मेकअप का इस्तेमाल करें।
जब हम सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेसस की बात करते हैं तो दीपिका पादुकोण का नाम इसमें सबसे ज़रूरी है। वो वाकई में एक स्टाइल दिवा है उनके सुनहरे झुमकों वाला एक भारतीय सूट किसी भी भारतीय त्योहार के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। आप दीपिका पादुकोण की तरह खूबसूरत एथनिक कुर्ता पहन सकती हैं। इसके साथ उन्होंने सुनहरी डिटेलिंग और तीन-चौथाई आस्तीन वाला फूशिया गुलाबी बंधनी कुर्ता और एक सुनहरा पलाज़ो पहना हुआ है। आप इस आउटफिट को ऑर्गेंजा दुपट्टे, न्यूड मेकअप और मेसी बन के साथ पूरा कर सकती हैं।
आप जाहन्वी कपूर की तरह पेस्टल येलो अनारकली सूट पहन सकती हैं। अनारकली सूट खूबसूरत होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी लगता है। इसे मैचिंग दुपट्टे और पलाज़ो के साथ पेयर करें। अपने बालों को खुला रखें और इसके साथ पिंक टोन का मेकअप कर सकतीं हैं। लुक को पूरा करने के लिए आप कुछ चूड़ियाँ और झुमके जोड़ सकती हैं। ये एक परफेक्ट रक्षाबंधन आउटफिट हो सकता है।
रक्षाबंधन के लिए एक गाउन भी एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आप अपने रक्षा बंधन ऑउटफिट के लिए रवीना टंडन के स्टाइल को भी अपना सकतीं हैं, उन्होंने साटन का एक ब्लू ऑउटफिट पहना हुआ है और जिसमें कमर पर टाई के साथ एक गहरी नेकलाइन दी गयी है। मेसी हेयरस्टाइल और न्यूड मेकअप के साथ आप अपना लुक को पूरा कर सकतीं हैं। और इसके साथ ही आपका फेस्टिव लुक तैयार हो जायेगा।