×

Rakshabandhan 2023: भाई-बहन के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन मनाइये इन संदेशों के साथ, बहने अपने भाई को भेजें ये प्यारे मैसेजस

Rakshabandhan 2023: आज हम आपको कुछ ऐसे सन्देश शेयर करेंगे जिन्हे आप भी अपने भाई को भेज सकती हैं। और अपना प्यार उन्हें जाता सकतीं हैं।

Shweta Shrivastava
Published on: 21 July 2023 7:48 AM IST
Rakshabandhan 2023: भाई-बहन के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन मनाइये इन संदेशों के साथ, बहने अपने भाई को भेजें ये प्यारे मैसेजस
X
Rakshabandhan 2023 (Image Credit-Social Media)

Rakshabandhan 2023: रक्षाबंधन भाई-बहन के प्यार का त्योहार है। ये भारत के शुभ त्योहारों में से एक है जिसे पूरे देश में बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस त्यौहार में, एक बहन अपने प्यारे भाई की कलाई पर राखी का धागा बांधती है और भगवान से उसकी सभी बुराइयों से रक्षा करने और उसे एक लंबा और समृद्ध जीवन देने की प्रार्थना करती है। जो भाई बहन एक दूसरे के साथ नहीं है उनको वो राखी और उपहार दूसरे को कुछ सन्देश भी भेजते हैं वहीँ आज हम आपको कुछ ऐसे सन्देश शेयर करेंगे जिन्हे आप भी अपने भाई को भेज सकती हैं। और अपना प्यार उन्हें जाता सकतीं हैं।

रक्षाबंधन पर बहन की ओर से भाई को सन्देश

1 . साथ ही बड़े हुए और साथ ही पीले, साथ ही खेले कूदे, बचपन भरा था रंगो से और प्यार से, भाई और बहन के प्यारा रिश्ता हर दिन बढ़ता रहा दिल के तार से...। मेरे प्यारे भाई को रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ!!!

2. राखी का त्यौहार आया है... हर साल जैसे बहुत खुशियाँ और बहार लाया है....भगवान ने दिया है मुझे एक प्यारा सा भाई जो है मेरी जिंदगी का सबसे अनोखा रिश्ता है....रक्षा बंधन की ढेरो बधाइयाँ!!!

3. मिठाई की खुशबू, प्यार की डोरी... तिलक और चावल, सब है तयार क्योंकि आ गया है भाई और बहन का त्यौहार.... बेशुमार प्यार और भाई का साथ, और कुछ नहीं चाहिए क्योंकि जीवन है खुशहाल.... आपको राखी मुबारक!!!

4. आज का दिन है बहुत ही खास क्योंकि आज का दिन है बहन और उसके भाई के नाम...। दिल यही दुआ मांगता है कि मेरा भाई हमेशा मुस्कुराता रहे... आपको रक्षा बंधन की शुभकामनाएं प्रिय भाई।

5 . भैया भले ही तुम सात समुंदर पार हो, पर मेरा प्यार हमेशा तुम्हारे साथ है...। रक्षा बंधन के पावन दिन पर भेज रही हूं ढेर सारा प्यार और दुलार और कामना करती हूं कि तुम जियो हजारो साल... आपको राखी मुबारक।

6 . माना कि हजारों किलोमीटर की दूरी है हमारे दरमियान पर जहां दिल मिल जाए वहां इन दूरियों के क्या मायने.... हर साल हाय तरह यही दुआ है मेरी कि मेरे भाई के चेहरे से कभी रूठे ना हंसी... हैप्पी रक्षाबंधन भाई!!!

7 . काश तू यहां होता और मैं खुद तेरी कलाई पे अपना प्यार बांधती... काश तेरे चेहरे की ख़ुशी में बलायें लेती और अपने हाथ से बनी मिठाई तुझे खिलाती... पर कोई नहीं कि तू डर है इस साल क्योंकि जहां भी रहे तू, मेरा प्यार हमेशा है तेरे साथ...हैप्पी राखी।

8 . राखी और भी खुशनुमा होती अगर तू मेरे पास होता.... ये दिन और भी खास होता अगर राखी तुझे भेजनी नहीं पड़ती पर सामने बिठा कर बांधनी पड़ती... जहाँ से प्यारे मेरे भाई को रक्षाबंधन मुबारक हो!!!



Shweta Shrivastava

Shweta Shrivastava

Next Story