TRENDING TAGS :
Rakshabandhan Wishes 2024: रक्षाबंधन पर यार करें वो भाई बहन वाला प्यार और तकरार, इस प्यारे त्योहार में ऐसे भरें मिठास
Rakshabandhan Wishes 2024: रक्षाबंधन का त्योहार इस साल 19 अगस्त को मनाया जायेगा आइये इस त्योहार पर अपने भाई या बहन को भेजें कुछ प्यार भरे रक्षाबंधन सन्देश।
Rakshabandhan Wishes 2024: भाई-बहन के साथ बड़ा होना छुपे हुए आशीर्वाद की तरह है। चाहे बड़े हों या छोटे, भाई-बहन जीवन भर आपकी मदद करते हैं और सुनिश्चित करते हैं कि वो आपका हर परिस्थिति में साथ दें। एक साथ छोटी-छोटी बातों पर लड़ने से लेकर एक दूसरे को मानाने तक, जो समय आप एक साथ बिताते हैं वो बेहद कीमती होता है और आपके द्वारा जीया गया अनमोल पल वापस नहीं आता है। ऐसे में उन्हें ये बताने के लिए कि वो आपके लिए कितने ख़ास हैं आइये एक नज़र डालते हैं इन रक्षाबंधन संदेशों पर।
रक्षाबंधन शुभकामना सन्देश (Rakshabandhan Shubhkamna Sandesh)
रक्षाबंधन का पावन त्यौहार 19 अगस्त को है ऐसे में भाई अपनी बहनों की रक्षा करने, उन्हें प्यार करने और उनका पालन-पोषण करने और उन्हें उपहार देने की प्रतिज्ञा करते हैं, जबकि बहनें अपने भाइयों के हाथों पर राखी बांधती हैं, उनके माथे पर तिलक लगाती हैं और उनकी समृद्धि और लंबे जीवन के लिए प्रार्थना करती हैं।आइये इस राखी अपने भाई या बहन को भेजें ये प्यारे सन्देश।
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,
बहने के पवित्र प्यार की दुआ है राखी।
Happy Raksha Bandhan 2024
याद हैं हमे हमारा वो बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई-बहन का प्यार,
और इस प्यार को बढ़ाने आ रहा है
रक्षाबंधन का त्योहार !
Happy Raksha Bandhan 2024
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ,
राखी का त्योहार है, भैया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ !!
रक्षाबंधन 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं !
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ,
राखी का त्योहार है, भैया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ !!
रक्षाबंधन 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं !
याद हैं हमे हमारा वो बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई-बहन का प्यार,
और इस प्यार को बढ़ाने आ रहा है
रक्षाबंधन का त्योहार !
Happy Raksha Bandhan 2024