×

Rakul Jackky Lifestyle: जानिए कितनी है रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी की कुल सम्पति, इतने करोड़ का मालिक हैं कपल

Rakul Preet-Jackky Bhagnani Lifestyle: बॉलीवुड की एक और जोड़ी शादी के बंधन में बंध चुकी है। आइये जानते हैं रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की कुल सम्पति कितनी है।

Shweta Srivastava
Published on: 22 Feb 2024 12:51 PM IST
Rakul Preet Singh Jackky Bhagnani Lifestyle
X

Rakul Preet Singh Jackky Bhagnani Lifestyle

Rakul Preet-Jackky Bhagnani Lifestyle: भारतीय मनोरंजन उद्योग के एक नए हाई-प्रोफाइल कपल रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी आईटीसी ग्रैंड गोवा रिज़ॉर्ट एंड स्पा में बीते कल यानि 21 फरवरी, 2024 को हो गयी। दोनों की तस्वीरों और वीडियोस ने लोगों को काफी इम्प्रेस भी किया। लेकिन क्या आप जानते हैं कपल के पास कीटनी प्रॉपर्टी है और ये घर, लग्जरी कारें, प्रोडक्शन हाउस मिलकर कितने करोड़ों के मालिक हैं, आइये जानते हैं।

रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी लाइफस्टाइल

बॉलीवुड में एंट्री के बाद ही दोनों सितारों ने पिछले कुछ वर्षों में काफी संपत्ति अर्जित की है, जिससे वो द्योग के सबसे धनी जोड़ों में से एक बन गए हैं। यहां उनकी संयुक्त की एक झलक है।

Rakul Preet-Jackky Bhagnani Lifestyle (Image Credit-Social Media)

सार्वजनिक रूप से उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, दंपति की कुल संपत्ति प्रभावशाली 84 करोड़ रुपये है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रकुल प्रीत सिंह की अनुमानित कुल संपत्ति लगभग 49 करोड़ रुपये है, जबकि उनके साथी जैकी भगनानी की कुल संपत्ति 35 करोड़ रुपये है।

बॉलीवुड करियर

कन्नड़, तेलुगु, तमिल और हिंदी सिनेमा में 15 साल के करियर के साथ रकुल प्रीत सिंह ने क्रिटिक्स काफी तारीफ बटोरी है साथ ही उन्होंने कई व्यावसायिक रूप से सफल फिल्मों के माध्यम से अपनी संपत्ति अर्जित की है।

Rakul Preet-Jackky Bhagnani Lifestyle (Image Credit-Social Media)

वहीँ बात करें जैकी भगनानी की तो वो निर्माता वाशु भगनानी के बेटे और पूजा एंटरटेनमेंट के पीछे एक महत्वपूर्ण ताकत हैं, उन्होंने कई दमदार फिल्मों में फिल्मोग्राफी की हैं जिसमें "सरबजीत," "परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण," "जवानी जानेमन," "कुली नंबर 1" और "बेल बॉटम" जैसे सफल प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।

सम्पति

Rakul Preet-Jackky Bhagnani Lifestyle (Image Credit-Social Media)


रकुल प्रीत के पास मुंबई में एक आलीशान अपार्टमेंट है, जिसे महामारी से ठीक पहले खरीदा गया था और हैदराबाद में एक भव्य 3-बीएचके घर है, जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है। 2023 में, उन्होंने लगभग 2.92 करोड़ रुपये में मर्सिडीज-बेंज मेबैक जीएलएस खरीदी थी।

Rakul Preet-Jackky Bhagnani Lifestyle (Image Credit-Social Media)

मुंबई के बांद्रा में भगनानी का आवास 6,000 वर्ग फुट में फैला है, और अभिनेता से निर्माता बने भगनानी को लक्जरी कारों का काफी शौक है साथ ही उनका कार कलेक्शन पूरी इंडस्ट्री में काफी मशहूर है। जिसमें एक लेम्बोर्गिनी गैलार्डो, एक पोर्श केयेन टर्बो, एक पोर्श पनामेरा, एक रेंज रोवर वोग, एक शामिल है। मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास मेबैक एस500, और एक मर्सिडीज-बेंज सीएलएस।

Rakul Preet-Jackky Bhagnani Lifestyle (Image Credit-Social Media)

जैसे-जैसे ये कपल अपने जीवन में इस नए अध्याय की शुरुआत कर रहा है, उनकी संयुक्त सफलता और शानदार जीवनशैली बॉलीवुड प्रेमियों का ध्यान उनकी ओर खींच रही है

Rakul Preet-Jackky Bhagnani Lifestyle (Image Credit-Social Media)

फिलहाल हमारी पूरी न्यूज़ट्रैक की टीम की ओर से न्यूली वेडेड को नए जीवन की ढेरों शुभकामनाएं।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story