×

Rasha Thadani Education: देश के टॉप स्कूल में पढ़ी हैं राशा थडानी, जानें अभी हैं किस क्लास में

Rasha Thadani School: राशा थडानी इस वक्त अपने डेब्यू को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस बीच एक वायरल वीडियो के बाद उनकी पढ़ाई की भी खूब चर्चा हो रही है। आइए जानें कितनी पढ़ी-लिखी हैं राशा।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 10 Jan 2025 9:00 AM IST (Updated on: 10 Jan 2025 9:00 AM IST)
Rasha Thadani Education: देश के टॉप स्कूल में पढ़ी हैं राशा थडानी, जानें अभी हैं किस क्लास में
X

Rasha Thadani (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Rasha Thadani Kitni Padhi Likhi Hai: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) की बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। वह अजय देवगन के भांजे अमन देवगन (Aman Devgan) के साथ फिल्म ‘आजाद’ (Azaad) में नजर आएंगी। राशा केवल 19 साल की हैं और इंडस्ट्री में छाने के लिए तैयार हैं। फिलहाल वह अपने 'उई अम्मा' डांस को लेकर चर्चा में हैं। गाने में उनके स्टेप्स, एक्सप्रेशंस और नखरे देखकर हर किसी के मुंह खुले के खुले रह गए।

अब उनका एक वीडियो वायरल (Rasha Thadani Viral Video) हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे राशा अपनी शूटिंग के दौरान भी अपनी पढ़ाई का पूरा ध्यान रखती थीं। वीडियो में वह ड्रेसिंग टेबल पर बाल बनवाते हुए पढ़ाई करती नजर आ रही हैं। वीडियो बनाने वाला शख्स पूछता है कि राशा आप क्या का रही हैं? इस पर वो कहती हैं कि मैं अपनी पढ़ाई कर रही हूं। मेरे बोर्ड एग्जाम शुरू होने वाले हैं और इसमें 10 दिन से भी कम समय बचा है। मेरा सबसे पहला पेपर जियोग्राफी (भूगोल) का है।

राशा थडानी का ये वाला वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स के मन में एक ही सवाल है कि क्या राशा अब भी स्कूल (Rasha Thadani School) में हैं। तो चलिए जानते हैं कि राशा थडानी इस वक्त किस क्लास में हैं और उन्होंने कहां से पढ़ाई की है।

कितनी पढ़ी-लिखी हैं राशा थडानी (Rasha Thadani Education Qualification)

अगर आपको भी ये वायरल वीडियो देखने के बाद लग रहा है कि राशा थडानी अभी भी स्कूल में हैं तो नहीं ऐसा नहीं है। ये वीडियो पुराना है, उस वक्त वह फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। लेकिन अब राशा ग्रेजुएशन कंप्लीट कर चुकी हैं। जी हां, 19 साल की राशा ग्रेजुएट हैं।

उन्होंने मुंबई के टॉप स्कूलों में से एक धीरूभाई अंबानी स्कूल से अपनी स्कूल पढ़ाई पूरी की है। इस स्कूल की गिनती देश के नामी और महंगे स्कूलों में होती है। इस स्कूल में पढ़ने के लिए लाखों रुपये की फीस देनी होती है। 12वीं पास करने के बाद उन्होंने धीरूभाई अंबानी स्कूल से ही ग्रेजुएशन भी कंप्लीट किया है।

राशा थडानी की पहली फिल्म (Rasha Thadani First Film)

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी उनकी तरह 19 साल की उम्र (Rasha Thadani Age) में फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली हैं। उनकी पहली फिल्म का नाम ‘आजाद’ (Azaad) है, जिसमें वह अजय देवगन के भांजे अमन देवगन के साथ रोमांस करती हुईं नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 17 जनवरी 2025 को रिलीज होने जा रही है।



Shreya

Shreya

Next Story