×

Ravichandran Ashwin Love Story: फिल्मी कहानी से कम नहीं अश्विन की लव स्टोरी, बचपन की दोस्त को दे बैठे दिल

Ravichandran Ashwin Ki Prem Kahani: रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। आइए जानें उनकी लव स्टोरी और पत्नी के बारे में।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 18 Dec 2024 12:32 PM IST (Updated on: 18 Dec 2024 12:34 PM IST)
Ravichandran Ashwin Love Story: फिल्मी कहानी से कम नहीं अश्विन की लव स्टोरी, बचपन की दोस्त को दे बैठे दिल
X

Ravichandran Ashwin Love Story (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Ravichandran Ashwin Love Story: भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। गाबा मैच के ड्रा होने के बाद अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास (Ravichandran Ashwin Retirement) लेने की पुष्टि कर दी। संन्यास से पहले अश्विन काफी इमोशनल नजर आए थे। फैंस भी उनके इस फैसले से हैरान और भावुक हो गए हैं। 38 साल के इस भारतीय खिलाड़ी ने अपने करियर में कई बड़े रिकॉर्ड्स (Ravichandran Ashwin Records) हासिल किए। वह 765 विकेट के साथ भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। उनसे आगे सिर्फ अनिल कुंबले हैं।

रविचंद्रन अश्विन का करियर उतार-चढ़ाव भरा रहा, लेकिन उनकी पत्नी (Ravichandran Ashwin Wife) हमेशा उनके साथ ढाल बनकर खड़ी रहीं। वह अक्सर स्टेडियम में भी अपने पति और टीम को सपोर्ट करने पहुंचती हैं। आइए आज जानते हैं आर अश्विन की लव स्टोरी (Ravichandran Ashwin Ki Prem Kahani) के बारे में।

अश्विन की लव स्टोरी (Ravichandran Ashwin Love Story In Hindi)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

रविचंद्रन अश्विन की लव स्टोरी काफी फिल्मी है। उन्होंने अपने बचपन की दोस्त प्रीति नारायण (Prithi Narayanan) से शादी की है। दोनों की मुलाकात स्कूल में हुई थी। दोनों बचपन में पढ़ने में काफी होशियार थे, ऐसे में एक-दूसरे से अच्छी दोस्ती हो गई। इसके बाद फिर वहीं हुआ जो हर फिल्मी कहानी में होता है, ये बेस्ट फ्रेंड्स एक दूसरे से प्यार कर बैठे।

दोनों के घरवालों को भी इस रिश्ते से कोई ऐतराज नहीं था। हालांकि अश्विन ने अपने रिश्ते को काफी समय तक मीडिया से दूर ही रखा। क्योंकि वह अपने करियर पर फोकस करना चाहते थे। इसमें प्रीति ने भी उनका भरपूर साथ दिया। 2010 में अश्विन ने टीम इंडिया (Ravichandran Ashwin Debut In Team India) में डेब्यू करने के बाद घरवालों की रजामंदी से 13 नवंबर 2011 को प्रीति नारायण से शादी कर ली। दोनों दो प्यारी बेटियों (Ravichandran Ashwin Daughters) के माता पिता हैं।

कितनी पढ़ी-लिखी हैं प्रीति नारायण (Prithi Narayanan Education Qualification In Hindi)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

प्रीति नारायण का जन्म 26 मई 1988 को तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ था। वह एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती हैं। वह बचपन से ही पढ़ने में बेहद तेज थीं। बात करें उनके एजुकेशन क्वालिफिकेशन (Prithi Narayanan Education In Hindi) की तो प्रीति नारायण ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। उनके पास बी.टेक में स्नातक की डिग्री है।



Shreya

Shreya

Next Story