×

Relationship Tips: रोजाना रात में सोने से पहले करें ये काम, पार्टनर के साथ रिश्ते में आएगी मजबूती

Relationship Tips : पति और पत्नी को रात में सोने से पहले ये सभी काम जरुर करना चाहिए, जिससे उनमें प्यार बढ़ेगा। उन टिप्स को जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर यहां

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 28 Nov 2023 10:55 AM IST
relationship advice to make love bond stronger
X

relationship advice to make love bond stronger

Relationship Tips : किसी भी वैवाहिक जीवन में पति और पत्नी दोनों के आपसी तालमेल पर ही दोनों का जीवन निर्धारित होता है। दोनों में विश्वास, प्यार और एक दूसरे के प्रति इज़्ज़त की भावना एक सुखद और खुशहाल जिंदगी की नींव रखता है। कई बार हमें ऐसा देखने को मिलता है कि पत्नी और पति समाज, परिवार के सामने वो काफी खुश होते है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही होती है। हर किसी के रिश्ते निभाने का अपना एक अलग तरीका होता है। यह दो पहिए पर चलने वाली गाड़ी होती है, जिसका यदि एक भी पहिया कमजोर हो जाए को जीवन गलत दिशा में जाने लगता है। तो चलिए आज हम आपको रात में सोने से पहले पति-पत्नी से जुड़े कुछ ऐसे उपाए आपको बताएंगे, जिसे अपना कर आप एक खुशहाल जीवन जी सकते हैं।

सोने से पहले करें ये काम

पति-पत्नी अक्सर दिन भर के कामों में व्यस्त रहते हैं इसलिए सोने से पहले थोड़ी देर बात करके ही सोएं।

बेडरूम में जाने के बाद एक दूसरे को गले जरूर लगाएं चाहिए, इससे पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है।

कई बार पत्नी आपको अपनी समस्या बता रही होती है तो उसकी बात को जरूर सुनें।

सोने से पहले रात का खाना साथ में खाएं।

पार्टनर की इच्छाओं को नजरअंदाज ना करें। वरना इससे रिश्ते में दूरी आती है।

बेडरुम में इस प्रकार पार्टनर को करें खुश

बेडरुम में मोबाइल फोन का इस्तेमाल कम कर पत्नी से बातें करें, उन्हें समय दें।

कुछ देर के पत्नी के साथ चिपक कर सोएं, इससे रिश्ते में मिठास और मजबूती आती है।

बैडरूम में पत्नी के सामने पराई स्त्री की तारीफ या बात ना करें, यह आपके रिलेशनशिप को कमजोर कर सकता है।

सबसे खास इस बात का जरुर ध्यान रखें कि पत्नी के बॉडी को लेकर कभी भी ताना ना मारें।

किसी भी बात को लेकर पत्नी की तारिफ जरुर करें, इससे उन्हें खुशी मिलेगी।

Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story