TRENDING TAGS :
Relationship Tips: गर्लफ्रेंड को दें जादू की झप्पी, रोमांटिक होगा रिश्ता, हेल्थ भी रहेगी बेस्ट
Relationship Tips : हम में से जब भी कोई क्या होता है तो दूसरा उसे गला लगाकर सांत्वना देता है या फिर समझाइश देता है। चलिए आज आपको जादू की झप्पी के साइंटिफिक फायदे और इमोशनल फायदे बताते हैं।
Relationship Tips : जादू की झप्पी यह एक ऐसी चीज है जिसके बारे में हम में से सभी लोगों ने सुना है। इतना ही नहीं है बल्कि हम सभी कभी ना कभी अपने दोस्तों, परिवार और अपने करीबी लोगों को जादू की झप्पी देते दिखाई भी देते हैं। जादू की यह झप्पी वाकई में इतनी जादुई है कि पल भर में व्यक्ति की बड़ी से बड़ी टेंशन को दूर कर सकती है। वैसे तो यह एक फिल्मी जुमला है लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि यह व्यक्ति की टेंशन कम नहीं करता। स्ट्रेस दूर करने वाली जादू की झप्पी साइंटिफिक तरीके से भी काम करती है और चलिए आज आपको इस झप्पी से सेहत को होने वाले फायदे के बारे में बताते हैं।
ऑक्सिटोसिन की मात्रा
ऑक्सिटोसिन हार्मोन को हार्मोन के नाम से पहचाना जाता है जो शरीर में अच्छी भावनाओं को बढ़ाने का काम करता है। जब शरीर में इस हार्मोन का स्राव होता है तो वह दिमाग के उस अंग पर जाकर असर करता है, जहां से हमारी भावनाएं उत्पन्न होती है। इसकी वजह से एंजायटी कम होती है और दिमाग को सुकून मिलता है। जब आप हग करते हैं तो ये हार्मोन बेहतर तरीके से काम करता है।
Cortisol होता है संतुलित
हमारे शरीर में बनने वाला एक ऐसा हार्मोन है, जिसका स्राव हमें तनाव की ओर ले जाता है। जब व्यक्ति किसी तनाव भरी स्थिति का सामना कर रहा होता है तो यह हार्मोन उसे स्ट्रेस की तरफ धकेलता है। ऐसे समय में अगर कोई जादू की झप्पी देता है तो इस हार्मोन का स्त्राव काम हो जाता है और व्यक्ति अच्छा महसूस करने लगता है।
नर्वस सिस्टम होगा बेहतर
जादू की झप्पी एक प्यार भरा टच होती है जो व्यक्ति को काफी सुकून पहुंचाती है। जब व्यक्ति इस टच को महसूस करता है तो नसें एक दूसरे को ऐसा सिग्नल भेजती हैं कि वह सुरक्षित है। हग की वजह से पेरासिंपथेटिक नर्वस सिस्टम एक्टिव होता है जो व्यक्ति को खुश रखने में मददगार है।
होते हैं ये फायदे
जादू की झप्पी से साइंटिफिक रूप से सेहत को होने वाले फायदे के बारे में तो हमने आपको बता दिया है लेकिन आप अगर इमोशंस की बात करें तो यह पार्टनर्स के बीच में लड़ाई झगड़े को खत्म करता है। अगर कोई तनाव में है और आप उसे जादू की झप्पी देते हैं तो वह अच्छा महसूस करता है। अगर किसी को चोट लग जाए और आप उसे हग करेंगे तो उसमें दर्द सहने की हिम्मत आती है। गले लगाने से व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ता है और उसे सकारात्मकता महसूस होती है।