TRENDING TAGS :
Republic Day Slogans: गणतंत्र दिवस पर स्वराज की भावना का जश्न मनाएं, इन देश भक्ति भरे स्लोगन्स के साथ
Republic Day Slogans: गणतंत्र दिवस का दिन है देश के संविधान को मानाने का आइये इस अवसर पर सबके साथ साझा करें गणतंत्र दिवस के ये स्लोगन।
Republic Day Slogans: गणतंत्र दिवस भारत की सबसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय घटनाओं में से एक है। भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 से लागू हुआ था। आपको बता दें कि भारत का संविधान भारत का सर्वोच्च कानून है, जिसे भारतीय राजनीतिक नेताओं और स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा तैयार किया गया है और यह "स्वराज" - स्वशासन जैसा दिखता है। आज हम आपके लिए इन दिन पर कहे जाने वाले कुछ स्लोगन्स लेकर आये हैं। आइये इनपर एक नज़र डालते हैं।
गणतंत्र दिवस के स्लोगन
ये दिन है स्वराज की भावना का जश्न मनाने के साथ-साथ संविधान और उसके निर्माताओं के कार्यान्वयन का जश्न मनाने का भी। भारत हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाता है। इसे पूरे भारत में एक राष्ट्रीय त्योहार के रूप में मनाया जाता है, इस राष्ट्रीय त्योहार को मनाने के लिए स्कूल, कॉलेज, सरकारी और निजी संस्थान सभी राष्ट्रीय अवकाश के चलते बंद रहते हैं।
मेरे देश में एक तंत्र है, यहाँ पर एक गणतंत्र है.
देशभक्ति की अलख जगाये,चलो अब रिपब्लिक डे मनाये.
याद रखेंगे वीरो तुमको हरदम, यह बलिदान तुम्हारा है,हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है.
अपनी जमीन अपना वतन,आवाज दो हम एक है.
आओ इस दिन का मजा उठाये,हम मिलकर गणतन्त्र मनाये.
कसम गणतंत्र दिवस पर ये खायेगे,हम सभी एकजुटता से मिलकर रहेंगे.
अनेकता में एकता ही मेरी शान है,इसीलिए मेरा भारत महान है। जय हिंदी
युवा होने के कारण हमारा सर्वप्रथम कर्तव्य, देश को उन्नति के पथ पर ले जाना है।
जब भी हम गणतन्त्र मनाएंगे,शहीदों को न भूल पाएंगे.
ना जियो धर्म के नाम पर, ना मरो धर्म के नाम पर, इंसानियत ही हे धर्म वतन का बस जियों वतन के नाम पर.
याद रखेंगे वीरो तुमको हरदम, यह बलिदान तुम्हारा है, हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है।
इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है। झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है।
सबके अधिकारों का रक्षक अपना ये गणतंत्र पर्व है,
लोकतंत्र ही मंत्र हमारा हम सबको इस पर्व पर गर्व है।