×

Room Heater Precaution: रूम हीटर का इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें ध्यान, हो सकता है हादसा

Room Heater Precaution: सर्दी के मौसम में घर के वातावरण को गर्म और आरामदायक बनाने के लिए लोग हीटर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि कभी-कब आ रही है जानलेवा भी हो सकता है

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 22 Dec 2023 9:30 AM IST (Updated on: 22 Dec 2023 9:30 AM IST)
Room Heater Safety Tips
X
Room Heater Safety Tips

Room Heater Precaution: सर्दी का मौसम जारी है। ऐसे में कड़ाके की ठंड लोगों पर कर बरपा रही है। वहीं, ठंडी में चलने वाली तेज हवाएं भी लोगों को अंदर से हिला कर रख देती है। ऐसे में लोग इससे बचाव के लिए कई तरीके अपनाते हैं ताकि उन्हें इस समस्या से छुटकारा मिल सके इसके लिए कई लोग अलाव जलाते हैं। साथ ही अपने घर के वातावरण को गर्म बनाए रखने के लिए रूम हिटर लाते हैं।

कहीं जानलेवा ना हो जाए हीटर

जिससे आपकी बिजली का बिल भी तेजी से भगत है। इसके लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ती है लेकिन बताएंगे कि आप बिना किसी मेहनत के कैसे अपने घर को आरामदायक माहौल दे सकती हैं। इसके लिए आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना पड़ेगा तो चलिए आज हम आपको रूम हिटर से जुड़े कुछ आसान से उपाय बताते हैं ताकि यह आपके लिए जानलेवा साबित ना हो।

कहीं जानलेवा ना हो जाए हीटर


इन बातों का रखें खास ख्याल

1. सबसे पहले आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप जिस कमरे में हीटर को रख रहे हैं वहां से कम से कम 3 फीट की दूरी तक कोई ऐसा सामान ना हो जिसमें आग पकड़ने की संभावनाएं हो। जिनमें आप कपड़े, बिस्तर, पर्दे आदि का खास ख्याल रखें। इन सब चीजों से हीटर को दूर ही रखने का प्रयास करें इन सब चीजों में आग लगने की जल्दी संभावना बनी रहती है।

2. गलती से भी कमरे में उसे वक्त हीटर को चालू न छोड़ दें। जिस वक्त कमरे में कोई ना हो या फिर कोई सो रहा हो। इससे आग लगने का खतरा जरूरत से ज्यादा बढ़ जाता है क्योंकि सोने में इंसान बेहोश रहता है और उन्हें पता नहीं चल पाता की कौन सी घटना घट जाए।

3. हीटर से आग लगने का खतरा उसे वक्त सबसे ज्यादा बढ़ जाता है। जब इसे प्लग करते हैं एक सर्ज प्रोजेक्टर स्पेस हीटर लिए आवश्यक बिजली को संभालने के लिए नहीं बनाया जाता है। ऐसे में वोल्टेज ज्यादा होने पर आग लग सकती है। इसलिए इस बात का खास ख्याल रखें।

4. यदि आपके हीटर में कुछ खराबी है या फिर उसमें कुछ परेशानी आ रही है तो बेहतर है कि आप इसका इस्तेमाल न करें। इसके बजाय आप दूसरा हीटर खरीद लाएं या फिर सबसे पहले इलेक्ट्रीशियन से संपर्क करें। उस प्रॉब्लम को फिक्स करें। ध्यान दें कि हीटर की रोड यदि जलाने के बाद यह लाल या नारंगी हो जाता है तो इसे तुरंत बंद कर दें। यह खतरनाक हो सकता है।

5. घर में बच्चों और पेट जानवरों से हीटर को दूर ही रखें जब भी हीटर को जलाएं तो आसपास बने रहे ताकि कोई अनुचित घटना ना घटे।



Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story